इंदौर. एमपी में इंदौर के पास राऊ में दो संप्रदाय भिड़ गए। यहां के बदमाश बिलाल ने बाहर के एक युवक पर हमला कर दिया। बाद में इलाके में खूब पथराव किया गया। इतना ही नहीं, कई महिलाएं हाथ में सब्बल लेकर निकलीं जिससे दहशत पसर गई। देर रात यह हंगामा चालू हुआ जोकि कई घंटों तक चला। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी आगे आ गए। बाद में कई थानों की पुलिस बुलाकर लोगों को बमुश्किल शांत कराया गया। इलाके में तनाव बरकरार है।
राम रहीम नगर में देर रात उपद्रवी बिलाल ने एक बाहरी युवक पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया- राऊ के राम रहीम नगर में देर रात यह हंगामा हुआ। यहां उपद्रवी बिलाल ने एक बाहरी युवक पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। मामूली विवाद के बाद लोगों ने खूब हंगामा किया और यहां से गुजर रहे लोगों पर पत्थर बरसाए। हिंदू संगठन के लोग विरोध करने आए तो उनपर भी पथराव किया। स्थानीय लोगों ने महिलाओं को आगे कर उनपर हमला कियाा। महिलाएं सब्ब्ल लेकर रोड पर निकल आईं।
दो पक्षों के भिड़ने के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर मामले का दबाने की कोशिश की- बिलाल के हमला करने, पथराव होने और महिलाओं के सब्बल लेकर निकलने की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन सक्रिय हो उठे। बजरंग दल के लोगों ने इस आतंक का विरोध जताया और थाने में शिकायत करने जा पहुंचे। बजरंग दल सदस्यों ने यहां खूब नारेबाजी भी की। दो पक्षों के भिड़ने के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर मामले का दबाने की कोशिश की। इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है।