भोपाल. बच्चों से लेकर सरकारी कर्मचारियों तक सभी एक के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, सरकार ने 22 मई को शासकीय अवकाश घोषित कर दिया है, ऐसे में हर किसी को एक साथ दो दिन की छुट्टी मिलेगी, क्योंकि एक दिन पहले ही रविवार है, ऐेसे में सभी अधिकारी कर्मचारी इन दो दिनों की छुट्टी में अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर सकेंगे। अच्छी बात यह है कि ये छुट्टी इसी वीकेंड पर आ रही है।
आपको बतादें कि मध्यप्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 22 मई को अवकाश घोषित कर दिया है, इस दिन महाराणा प्रताप की जयंती है, अब तक महाराणा प्रताप जयंती पर ऐच्छिक अवकाश रहता था, यानी जिसको इस दिन अवकाश चाहिए होता था, वह ले सकता था, ऐसे में सभी अधिकारी कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रह पाते थे, लेकिन अब सरकार ने इस ऐच्छिक अवकाश को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है, यानी अब 22 मई को पूर्ण रूप से अवकाश रहेगा, सभी शासकीय विभाग बंद रहेंगे, वैसे तो स्कूलों की छुट्टी चल रही है। लेकिन अगर वे भी खुले होते तो उनकी भी छुट्टी रहती।
इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार 22 मई को ऐच्छिक अवकाश को अब संपूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित कर दिया गया है।
ये है महाराणा प्रताप की शोर्य गाथा
महाराणा प्रताप एक वीर योद्धा थे, जिन्होंने अकबर तक को घुटने टेेकने पर मजबूर कर दिया था, महाराणा प्रताप की तलवार और कवच ही काफी वजनदार था, संभवता आज के समय में उतने वजन की तलवार और कवच उठाना भी अच्छे अच्छों की बात नहीं है, उनके कवच का वजन ही 72 किलो था और वे 80 किलो के भाले लेकर युद्ध भूमि में उतरते थे, कहते हैं युद्ध में उतरने से पहले जब उनका घोड़ा हिनहिनाता था तो ही दुश्मनों के छक्के छूट जाते थे। उनका घोड़ा चेतक एक बुद्धिमान और ताकतवर घोड़ा था, जो हमेशा महाराणा प्रताप के प्रति वफादार था।