Tuesday, September 23

क्या मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनवाएंगी प्रियंका गांधी, एमपी में रोड शो की तैयारी

जबलपुर. कर्नाटक चुनाव ने मध्यप्रदेश में भी चुनावी समीकरण बदल दिए हैं, अब तक जहां भाजपा जीत के दावे कर रही थी, वहीं कांग्रेस भी अपनी सरकार बनाने के लिए मैदानी स्तर पर तैयारी करने लगी थी। लेकिन कर्नाटक चुनाव परिणामों ने दोनों ही पार्टियों में खलबली मचा दी है, भाजपा अब अपनी सरकार को बनाए रखने के लिए कोई भी चूक नहीं करना चाहती है, वहीं कांग्रेस पार्टी में काफी उत्साह नजर आ रहा है, उन्हें उम्मीद है कि इस बार मध्यप्रदेश भी कांग्रेस की सरकार बनेगी, यही कारण है कि अब कांग्रेस के छोटे-बड़े से लेकर दिग्गज नेता तक मैदान में उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, ऐसे में प्रियंका गांधी भी कांग्रेस की ताकत बढ़ाने के लिए जबलपुर आ रही हैं।