Thursday, September 25

कर्नाटक के बाद अब बड़े नेता राजस्थान ‘डाइवर्ट’, आज राहुल तो कल मोदी टटोलेंगे सियासी नब्ज़

कर्नाटक चुनाव प्रचार का शोर थमने और मतदान-परिणाम की हलचलों के बीच अब सभी राजनीतिक दलों की नज़रें उन प्रदेशों पर टिक गई हैं, जहां इस वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे प्रदेशों में राजस्थान कई लिहाज़ से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार का शोर थमने के तीन दिन के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे दो दिग्गज नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां बुधवार 10 मई को आबूरोड में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं, तो उनसे ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी आज माउंट आबू दौरे पर हैं। राहुल यहां कांग्रेस के ‘सर्वोदय प्रशिक्षण शिविर’ में शामिल होने पहुंचे हैं।

गहलोत-डोटासरा ने की राहुल की अगवानी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नई दिल्ली से विमान से पहले उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उनकी अगवानी की। इसके बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से माउंट आबू पहुंचे। यहां सवाई नारायण धर्मशाला में जारी कांग्रेस के ‘सर्वोदय प्रशिक्षण शिविर’ में शामिल होकर विभिन्न राज्यों से पहुंचे डेलीगेट्स से रु-ब-रु हो रहे हैं। राहुल का करीब छह घंटे तक प्रशिक्षण कैंप में ही बिताकर शाम 5 बजे वापसी का कार्यक्रम बताया गया है। वे माउंट आबू से उदयपुर होते हुए नई दिल्ली लौट जाएंगे।

इधर राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। प्रशिक्षण कैंप में पहुंचे डेलीगेट्स राहुल से मुलाक़ात करने और उनके विचारों से मार्गदर्शन पाने को उत्सुक दिखाई दिए। दरअसल, पिछली बार राहुल अलवर के तिजारा में हुए प्रशिक्षण कैंप में वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। लेकिन इस बार वे व्यक्तिगत रुप से इस कैंप में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस के इस तरह के प्रशिक्षण कैंप एक वर्ष में तीन बार आयोजित होते हैं। इस बार के कैंप में राजस्थान के 5 डेलीगेट्स सहित विभिन्न राज्यों से 45 डेलीगेट्स शामिल होने माउंट आबू पहुंचे हैं। कैंप का समापन कल बुधवार 10 मई को होगा।

… इधर कल गरजेंगे मोदी, तैयारियों में जुटी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बुधवार 10 मई को आबूरोड दौरे पर आएंगे। उनके इस महत्वपूर्ण दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा की तैयारियों को आज अंतिम रुप दे रही है। हर बार की तरह भाजपा नेता प्रधानमंत्री के इस दौरे को ऐतिहासिक होने का दावा कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ऐसे दिन राजस्थान दौरे पर रहेंगे जब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का मतदान हो रहा होगा। यहां आने से पहले प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में भाजपा की कमान संभालते हुए धुंआधार प्रचार किया है।