कर्नाटक चुनाव प्रचार का शोर थमने और मतदान-परिणाम की हलचलों के बीच अब सभी राजनीतिक दलों की नज़रें उन प्रदेशों पर टिक गई हैं, जहां इस वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे प्रदेशों में राजस्थान कई लिहाज़ से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार का शोर थमने के तीन दिन के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे दो दिग्गज नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां बुधवार 10 मई को आबूरोड में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं, तो उनसे ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी आज माउंट आबू दौरे पर हैं। राहुल यहां कांग्रेस के ‘सर्वोदय प्रशिक्षण शिविर’ में शामिल होने पहुंचे हैं।
गहलोत-डोटासरा ने की राहुल की अगवानी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नई दिल्ली से विमान से पहले उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उनकी अगवानी की। इसके बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से माउंट आबू पहुंचे। यहां सवाई नारायण धर्मशाला में जारी कांग्रेस के ‘सर्वोदय प्रशिक्षण शिविर’ में शामिल होकर विभिन्न राज्यों से पहुंचे डेलीगेट्स से रु-ब-रु हो रहे हैं। राहुल का करीब छह घंटे तक प्रशिक्षण कैंप में ही बिताकर शाम 5 बजे वापसी का कार्यक्रम बताया गया है। वे माउंट आबू से उदयपुर होते हुए नई दिल्ली लौट जाएंगे।
इधर राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। प्रशिक्षण कैंप में पहुंचे डेलीगेट्स राहुल से मुलाक़ात करने और उनके विचारों से मार्गदर्शन पाने को उत्सुक दिखाई दिए। दरअसल, पिछली बार राहुल अलवर के तिजारा में हुए प्रशिक्षण कैंप में वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। लेकिन इस बार वे व्यक्तिगत रुप से इस कैंप में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस के इस तरह के प्रशिक्षण कैंप एक वर्ष में तीन बार आयोजित होते हैं। इस बार के कैंप में राजस्थान के 5 डेलीगेट्स सहित विभिन्न राज्यों से 45 डेलीगेट्स शामिल होने माउंट आबू पहुंचे हैं। कैंप का समापन कल बुधवार 10 मई को होगा।
… इधर कल गरजेंगे मोदी, तैयारियों में जुटी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बुधवार 10 मई को आबूरोड दौरे पर आएंगे। उनके इस महत्वपूर्ण दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा की तैयारियों को आज अंतिम रुप दे रही है। हर बार की तरह भाजपा नेता प्रधानमंत्री के इस दौरे को ऐतिहासिक होने का दावा कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ऐसे दिन राजस्थान दौरे पर रहेंगे जब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का मतदान हो रहा होगा। यहां आने से पहले प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में भाजपा की कमान संभालते हुए धुंआधार प्रचार किया है।
सीनियर नेताओं का जमावड़ा
प्रधानमंत्री दौरे के मद्देनज़र प्रदेश के तमाम सीनियर नेता आबूरोड पर कैंप किए हुए हैं। इनमें नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित अन्य नेता शामिल हैं।
इनके अलावा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, स्थानीय सांसद देवजी पटेल, पाली सांसद पीपी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल माली, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, भाजपा युवा नेता सरस कुमार सिंह चौहान, आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे। तैयारी बैठकों और आयोजन स्थल का जायज़ा लेते नेताओं ने प्रधानमंत्री दौरे की हलचलें तेज़ हैं।
अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन
पीएम मोदी के आगमन से लेकर रवानगी तक के समय पूरे आबूरोड और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर, एसपी, जिला परिषद सीईओ, आबूरोड एसडीएम से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे व पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। इसे लेकर एसपीजी के मार्गदर्शन में सुरक्षा की दृष्टि से एक-एक चीज को बारीकी से परखा जा रहा है।