शिवपुरी. प्रदेश में जमीनी विवाद को लेकर बदले की आग में हुई 6 मौतों का अभी अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ कि फिर ग्वालियर-चंबल संभाग में एक छोटे से मामले में खूनी खेल हो गया, दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है, इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाप बेटे पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुल कलाम कॉलोनी में शुक्रवार देर रात एक बर्थडे पार्टी में डीजे बंद कराने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर दोनों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि अब्दुल कॉलोनी निवासी मुकेश उर्फ भूरा वर्मा (30) साल की 3 साल की बेटी काव्या का जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी में डीजे चल रहा था। डीजे बंद कराने को लेकर मुकेश का पड़ोसी योगेंद्र तोमर मौके पर आ गया और उसने डीजे बंद कराने की बात बोली। इसी बात को लेकर मुकेश और योगेंद्र तोमर के बीच विवाद हो गया। घटना में योगेंद्र ने अपने भाई की लाइसेंसी बंदूक से मुकेश को गोली मार दी। बंदूक की गोली सीधे मुकेश के सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना में आरोपी के साथ उसका पिता बृजेंद्र सिंह तोमर भी साथ था। पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यहां बता दें कि पिता बृजेंद्र सिंह तोमर भाजपा नेता है, हालांकि बृजेंद्र पाल पार्टी में अभी कोई पद नहीं है। पहले बृजेंद्र भाजपा में जिला उपाध्यक्ष रह चुके है।