Tuesday, September 23

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो ढेर, AK 47 बरामद

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी को मार गिराया गया है। आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल, एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि, बारामूला के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में हुई सुरक्षा बल और आतंकियों की मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों से एक AK-47 राइफल, एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद की है। 3 मई को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी से सटे माच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की एक और साजिश को नाकाम करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया गया। बुधवार सुबह मारे गए इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद समेत पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन प्रहार के तहत यह यह कार्रवाई की है।

दोनों मारे गए आतंकवादी लश्कर से सम्बंधित
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि, दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं। दोनों आतंकवादी लश्कर से संबंधित हैं और शोपियां जिले के शाकिर माजिद नज़र और हनान अहमद सेह के रूप में पहचाने गए हैं। दोनों मार्च 2023 के महीने में आतंकवाद में शामिल हुए थे। आगे की जांच जारी।