भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और कांग्रेस को एक बड़ी सलाह दी है, जिस पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स भी आने लगे हैं, दरअसल सीएम शिवराज ने राहुल गांधी से कहा कि उन्हें अब अपनी गलती मान लेना चाहिए और ओबीसी वर्ग से माफी मांग लेना चाहिए, इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं को भी न्यायपालिका का अपमान नहीं करना चाहिए।
आपको बतादें कि राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक मानहानि केस में लगाई गई अपील खारिज हो गई है, उन्हें सूरत की कोर्ट ने सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है, क्योंकि उनके द्वारा सूरत की कोर्ट ने 2019 में दिए गए बयान मोदी चोर है पर सजा सुनाई थी, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा के दौरान राहुल गांधी को माफी मांगने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा- कांग्रेस के मित्रों को पता नहीं क्या हो गया है। बड़ा आसान था ओबीसी से माफी मांग लेते राहुल गांधी जी! लेकिन कोर्ट के फैसले पर टिप्पणियां की जा रही है। सवाल उठाए जा रहे हैं। उंगलियां भी उठाई जा रही हैं। यहां तक कि माननीय न्यायाधीश के बारे में भी उल्टा-सीधा बोला जा रहा है। आप एक तरफ कोर्ट में जाते हो, दूसरी तरफ कोर्ट के बारे में भी ऊटपटांग बोलते हो। आखिर क्या हो गया है, आप जो बोलते हो क्या वही सच है, राहुल जी को अपनी गलती स्वीकार कर ओबीसी से माफी मांगनी चाहिए, यह लोकतंत्र है, कम से कम कांग्रेस के नेताओं को न्यायपालिका का अपमान नहीं करना चाहिए। क्योंकि पूरे देश का विश्वास और भरोसा न्यायपालिका पर है।
दिग्विजय और सिंधिया में छिड़ी जंग
जहां एक तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा राहुल गांधी को माफी मांगने की सलाह दी गई, वहीं दूसरी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में भी जंग छिड़ी है