इस्लामाबाद. रियाद. सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं लग रहे। पिछले कुछ समय से ये खबर सुर्खियां बटोर रही थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी अरब के प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर उमरा करने के लिए सऊदी अरब जाएंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि सऊदी अरब ने रमजान के महीने में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की उमरा के लिए प्रस्तावित यात्रा को कथित रूप से रद्द कर दिया। यही नहीं, शहबाज शरीफ के भाई नवाज शरीफ से सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के मिलने की खबरों पर भी गहरे संदेह के बादल हैं। कहा जा रहा है कि सऊदी प्रिंस ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ से भी मिलने से इंकार कर दिया है। नवाफ शरीफ इन दिनों अपनी निजी यात्रा पर सऊदी अरब के जेद्दाह में हैं। उनके साथ उनकी बेटी मरियम नवाज भी उनके साथ हैं।
पीएम शहबाज शरीफ के लिए न्योता रद्द होने के बाद अब पाकिस्तान डैमेज कंट्रोल मोड में आ गया है। पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने दावा किया है कि नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज ने सऊदी प्रिंस से मुलाकात की है। मरियम औरंगजेब ने यह दावा भले ही किया हो लेकिन उन्होंने दोनों की मुलाकात की कोई तस्वीर जारी नहीं की है। सिर्फ ट्वीट के माध्यम से इस मुलाकात की सूचना दी गई है। पाकिस्तान के किसी भी न्यूज चैनल के पास इस मुलाकात की कोई तस्वीर नहीं है। सभी चैनल 2019 में नवाज शरीफ और सऊदी प्रिंस की मुलाकात की फाइल तस्वीरें चला रहे हैं। खुद सऊदी अरब ने भी अभी तक इस मुलाकात की पुष्टि नहीं की है। गौर तलब है कि नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने तो उमरा किया लेकिन पीएम शहबाज शरीफ इस यात्रा पर नहीं पहुंचे। सऊदी अरब की ओर से नवाज शरीफ की यात्रा क्यों रद्द कर दी गई, इसका कोई ब्योरा अब तक नहीं आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब ने शहबाज शरीफ की यात्रा को पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक संकट को देखते हुए ‘रद्द’ किया है। इससे पहले शहबाज और उनके सभी मंत्री रियाद जाने वाले थे। किन सऊदी अरब के शाही परिवार और शहबाज के बीच मुलाकात के लिए कोई बैठक तय नहीं होने के बाद इस यात्रा को रद्द कर दिया गया।
पिछले दिनों पाकिस्तान के वित्त मंत्री और खुद पीएम शरीफ ये दावा करते नजर आए हैं कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान एक अरब डॉलर का लोन देने का वादा किया है। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। अब सऊदी अरब ने साफ कर दिया है कि ये ब्याज मुक्त कर्ज नहीं है। साथ ही क्राउन प्रिंस ने कंगाल पाकिस्तान के लिए कर्ज की अन्य शर्तों को भी अब काफी कड़ी कर लिया है।
इतना ही नहीं खुद पाकिस्तान के पीएम शहबाज ने ये स्वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ के कहने पर सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लोन देने पर हामी भरी है।
यूनाइटेड किंगडम की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटिश-पाकिस्तानियों को लेकर अपने बयान पर अड़ गई हैं और उन्होंने अपना बयान बदलने से इनकार कर दिया है। भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा है, कि पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश युवा, संगठित होकर गिरोह चलाते हैं और गोरी लड़कियों को ड्रग्स देते हैं, उनसे बलात्कार करते हैं और ये बिल्कुल सच है। इसे हकीकत की तरह देखा जाना चाहिए, नस्लीय टिप्पणी के तौर पर नहीं। इसके साथ ही, सुएला ब्रेवरमैन ने अपना बयान वापस लेने या बदलने से साफ इनकार कर दिया।
भारत में एप्पल का स्टोर खोले जाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पाकिस्तानियों ने जहां भारत को बधाई दी, वहीं भारत से तुलना करते हुए पाकिस्तान का मजाक भी बनाया है। ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही जिसमें पाकिस्तान के फल मार्केट में सेब बेचते हुए तस्वीर के साथ भारत में एप्प्ल स्टोर की फोटो दिखाई गई है। फोटो कैप्शन में कहा गया है कि ये हमारा एप्प्ल स्टोर है और दूसरा भारत का।