प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक क दौरे पर है। कनार्टक विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री कनार्टक को सबसे बड़ी सौगात भी देंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस हाइवे से दोनों शहरों के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा। अब तक करीब तीन घंटे लगते है, अब इस एक्सप्रेसवे से सिर्फ डेढ़ घंटे में यह सफर पूरा कर सकेंगे।
PM मोदी देंगे 16,000 करोड़ की सौगात
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री मोदी मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम अपनी दिन भर की यात्रा के दौरान राज्य में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने खुशी जाहिर कर कहा, साल 2019 में ये काम शुरू किया गया था और इस प्रोजेक्ट का पूरा खर्च प्रधानमंत्री मोदी का पास किया हुआ है।
बेंगलुरु-मैसूर के बीच सफर 3 घंटे से घटकर सिर्फ डेढ़ घंटे
पीएम मोदी आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे 8,480 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह 118 किलोमीटर लंबा है। इसके साथ ही बेंगलुरु-मैसूर के बीच यात्रा का समय तीन घंटे से घटकर सिर्फ डेढ़ घंटे हो जाएगा। पीएम मोदी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ट्वीट को रीट्वीट कर बताया कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे के निर्माण में चार रेल ओवरब्रिज, 9 बिज्र, करीब 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास हैं
पीएम आईआईटी धारवाड़ भी करेंगे समर्पित
पीएम मोदी दोपहर लगभग 3:15 बजे हुबली-धारवाड़ में भी कई उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा लोगों को आईआईटी धारवाड़ भी समर्पित करेंगे। साल 2019 में पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी। वे श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म के खुलने की ऐलान करेंगे। इसके साथ ही वे पुनर्विकसित होसापेटे स्टेशन को भी समर्पित करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के समान डिजाइन किया गया है।