Sunday, November 9

आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया करने में जुटे सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर के उप जिले हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। जवानों को इस ठिकाने के बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद इलाके में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2 मैगजीन और 75 राउंड के साथ एक एके 47 राइफल, 10 ग्रेनेड, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड सहित कई हथियार और गोला बारूद जब्त किया है।

हथियारों के जखीरे का किया पर्दाफाश

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान जारी कहा है कि 11 मार्च को हैंगनीकूट में अवैध हथियारों और गोला-बारूद के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान 2 मैगजीन और 75 राउंड के साथ एक एके 47 राइफल, 10 ग्रेनेड, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड, 8 यूबीजीएल बूस्टर, 2 फ्लेम थ्रोअर, 5 रॉकेट शेल और 3 रॉकेट बूस्टर जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

नौशेरा में 2-2 किलो नशीले पदार्थ और आईईडी जब्त

इसके अलावा घाटी में भारतीय सेना ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। सेना के जवानों ने 11 मार्च को नियंत्रण रेखा के साथ-साथ झंगर और नौशेरा सेक्टर में एक अभियान चलाया था। इसके परिणामस्वरूप दो परिष्कृत पिस्तौल, दो किलोग्राम नशीले पदार्थ और दो किलोग्राम आईईडी की सफल बरामदगी हुई।