Tuesday, September 23

होली पर सिर पर चढ़ गया क्रेन का पहिया, बेटे के शव पर सिर रखकर बिलखती रही मां

विदिशा. एमपी के विदिशा जिले के शमशाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ। शमशाबाद-विदिशा मार्ग पर हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी मां के साथ होली मनाने के लिए सामान लेकर घर जा रहा था। रास्ते में अचानक क्रेन का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। बेचारी मां अपने जवान बेटे के शव पर सिर रखकर बिलखती रही।

पुलिस ने बताया कि रुसल्ली जोड़ निवासी 40 वर्षीय महिला अपने 18 वर्षीय बेटे शिशुपाल अहिरवार के साथ सड़क किनारे साइड से जा रही थी। वे महानीम चौराहा से होली का सामान लेकर घर जा रहे थे। तभी शमशाबाद से विदिशा की ओर जा रही एक क्रेन ने पीछे से टक्कर मारते हुए शिशुपाल को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में क्रेन का अगला पहिया उसके सिर पर चढ़ते हुए आगे निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर क्रेन से उतरकर क्रेन वहीं छोड़कर भाग गया।

जवान बेटे की मौत होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया – जानकारी के अनुसार रुसल्ली जोड़ निवासी शिशुपाल मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिवार में माता-पिता के साथ ही दो भाई और एक छोटी बहन भी है जिसमें वह दूसरे नंबर का था। जवान बेटे की मौत होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। टीआई गिरीश दुबे ने बताया कि क्रेन चालक के विरुद्ध 279, 337, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा क्रेन जब्त कर ली गई है।