Tuesday, September 23

एक और उपलब्धिः देश के सबसे स्वच्छ शहर का एयरपोर्ट भी नंबर-2 बना

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट अपनी श्रेणी के एयरपोर्ट के बीच दूसरे स्थान पर रहा है। एयरपोर्ट क्वालिटी सर्वे की ताजा रिपोर्ट में देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 4.94 अंकों के साथ सर्वे में 45वां और देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी ने 13 एयरपोर्ट पर किए गए सर्वे के आधार पर रैंकिंग जारी की है। इसमें वाराणसी एयरपोर्ट 4.95 अंकों के साथ टॉप पर है। जबकि, 4.90 अंकों के साथ गोवा एयरपोर्ट तीसरे, 4.86 अंकों के साथ त्रिची एयरपोर्ट चौथे, 4.48 अंकों के साथ रायपुर एयरपोर्ट पांचवें, 4.82 अंकों के साथ चेन्नई एयरपोर्ट छठवें, 4.80 अंकों के साथ अमृतसर एयरपोर्ट सातवें, 4.77 अंकों के साथ कोलकाता एयरपोर्ट 8वें, 4.76 अंकों के साथ पुणे एयरपोर्ट 9वें और 4.73 अंकों के साथ भुवनेश्वर एयरपोर्ट 10वें स्थान पर काबिज हुआ।

अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग सिर्फ उन्हीं एयरपोर्ट की होती है, जहां सालाना यात्रियों की संख्या 18 लाख से अधिक हो। इससे कम यात्री वाले एयरपोर्ट पर एएआइ कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे कराता है। इंदौर एयरपोर्ट को पहली बार 2017 में अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में जगह मिली थी। कोविड काल के बाद यात्रियों की संख्या में कमी आई, जो 2021 तक जारी रही। गोवा को छोड़कर टॉप 5 रहे सभी एयरपोर्ट पर पिछले साल भी कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे हुआ। 2022 में यात्रियों की संख्या बढ़ने से इंदौर सहित इन एयरपोर्ट की फिर से अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग कराई गई।