भोपाल। आम आमदी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ यहां टीटी नगर पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता अभिनव चंद्राकर ने अपनी शिकायत में कुमार विश्वास पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में हिन्दुओं और मुसलमानों के पूजनीय और इबादत करने योग्य लोगों का मजाक बनाकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा कि उनकी यह शिकायत कवि विश्वास के खिलाफ है और इसका आप से कोई लेनादेना नहीं है। राजनीतिज्ञों और लोकप्रिय शख्सियतों का मजाक बनाना तो ठीक है, लेकिन किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना ठीक बात नहीं है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को एक वीडियों भी सौंपी है, जिसमें विभिन्न कवि सम्मेलनों और मुशायरों में कुमार विश्वास कविता पाठ कर रहे हैं।