भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कई स्थानों पर आंधी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलें खराब हो गई हैं। कई स्थानों पर बेर के आकार के ओले गिरे हैं। प्रदेश के गुना, सीहोर, विदिशा, रीयसेन, रतलाम, शाजापुर और आगर मालवा में ज्यादा ओले गिरे हैं। कई स्थानों पर ओलों की सफेद चादर तक जम गई थी। इधर, बारिश के बाद से प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि मेरे किसान भाई-बहन चिंता न करें, मामा शिवराज आपके साथ है। शीघ्र ही ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा
कमलनाथ ने मुआवजे की मांग की
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बेमौसम बारिश से कई जिलों के किसानों की फसलें तबाह होने र तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि अन्नदाता की मेहनत पर पानी फिर गया। बेमौसम बारिश और कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की रबी की फसल खराब हो गई। कमलनाथ ने किसानों को अतिशीघ्र राहत राशि देने की मांग की है।
अगले 24 घंटों में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों के साथ नीमच, मंदसौर में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसी प्रकार नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना
मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि फिलहाल तीन दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है। राजस्थान में प्रेरित चक्रवात, द्रोणिका और पश्चिमी विक्षोभ के असर से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इसके कारण मौसम बदला है। 8 मार्च तक पश्चिमी मध्यप्रदेश में बादल, बारिश की स्थिति बनती रहेगी। वहीं पूर्वी मप्र में 9 मार्च तक इसी तरह की स्थिति रहेगी। इसके बाद मौसम शुष्क होगा और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू
राजधानी सहित प्रदेश में हो रही यह बारिश फसलों के लिए नुकसानदेह रहेगी। इस समय गेहूं की फसल पकने की स्थिति में है। साथ ही चना, मसूर सहित अन्य फसलों के लिए भी यह बारिश हानिकारक होगी। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला का कहना है कि अभी आम के बौर भी आए हैं। तेज हवाओं के कारण बौर को नुकसान होगा और आम का उत्पादन प्रभावित होगा।
आकाशीय बिजली से मौत
- राजगढ़ जिले के साबरसिया गांव में बिजली गिरने से खेत में गेहूं की फसल काटने गए ईश्वर मालवीय (19) की मौत हो गई।
- शाजापुर जिले के ग्राम देंदला में खेत पर काम कर रहे अशोक कुमार की बिजली गिरने से मौत हो गई।
- उज्जैन के महिदपुर में खेत में मजदूरी कर रहे जमालपुरा तोड़ी निवासी युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत