Thursday, September 25

मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची CBI, AAP का प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली की नई शराब नीति केस में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत मिलेगी या उनकी होली हिरासत में ही बीतेगी, इसपर आज फैसला आ सकता है। आज 4 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। साथ ही सीबीआई भी उन्हें आज कोर्ट में पेश करेगी। सिसोदिया की पांच दिनों की सीबीआई रिमांड आज समाप्त हो रही है। जिसके बाद नियम के अनुसार आज सीबीआई की टीम उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। सिसोदिया का आगे क्या होगा? इसपर फैसला कोर्ट लेगी। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज यानी शनिवार की दोपहर 2 बजे CBI कोर्ट में पेशी होगी। 27 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की कस्टडी में भेजा था, जो आज (4 मार्च) को पूरी हो रही है।

सिसोदिया को लेकर कोर्ट पहुंची CBI, आप का प्रदर्शन

पेशी के लिए मनीष सिसोदिया को लेकर सीबीआई की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है। जहां आप के कार्यकर्ता पहले से प्रदर्शन कर रहे हैं। आप के प्रदर्शन और सिसोदिया की पेशी को लेकर कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

26 फरवरी को गिरफ्तार किए गए थे सिसोदिया-
दूसरी ओर सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई हो सकती है। शुक्रवार को सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। जिसपर कोर्ट आज सुनवाई कर सकती है। बताते चले कि 26 फरवरी को सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। 27 फरवरी को उन्हें 5 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेजा गया था।

सिसोदिया की कस्टोडियल रिमांड की मांग करेगी CBI-
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई सिसोदिया की कस्टोडियल रिमांड की मांग करेगी। सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि जनवरी में उन्होंने सिसोदिया के कार्यालय से एक कंप्यूटर जब्त किया था।

जांच में पता चला कि कंप्यूटर से फाइलें और अन्य डेटा डिलीट कर दिए गए हैं। सीबीआई ने तब हटाए गए फाइलों को पुन: प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजा था। अब एफएसएल ने उन्हें रिपोर्ट देकर कंप्यूटर से डिलीट की गई फाइल को बरामद कर लिया है।

सुप्रीम कोर्ट से सिसोदिया को नहीं मिली थी राहत-
सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन उन्हें वहां से राहत नहीं मिली थी। SC ने उनकी याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा था। 28 फरवरी को कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। मामले में कोर्ट ने फौरन सुनवाई तो की लेकिन सिसोदिया को राहत नहीं दिया।

CJI ने कहा था- हाईकोर्ट जाइए, सीधे यहां आने का क्या मतलब-
28 फरवरी की शाम 4 बजे CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने मामले की सुनवाई की। अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि आप हाईकोर्ट जाइए, सीधे हमारे यहां आने का क्या मतलब है। हम एक गलत परंपरा को बढ़ावा नहीं दे सकते। जिसके बाद सिसोदिया की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है।

गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया ने दिया था इस्तीफा-
अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जेल में रह रहे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी उन्हीं के साथ इस्तीफा दे दिया था। सीबीआई ने रिमांड पेपर में आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी। सीबीआई ने मामले में पहले ही सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है और वे मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए भी तैयार है।