बिहार में कानून राज खत्म सा हो गया है। प्रदेश में चारो तरफ अपराधियों को ही बोलबाला है। बीते दिनों से लगातार अपराधी खुल आम अपने मनसुबों को अंजाम दे रहे है। बिहार के सीवान में बदमाशों ने बीती रात एक वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी है। सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद 17 के नईम अशरफ को अपराधियों ने गोलियां से भुन डाला। नईम जलालपुर निवासी स्वर्गीय मकबूल हसन के पुत्र थे। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आगजनी और सड़क जाम कर अपना विरोध जताया।
शादी से लौटा था वार्ड पाषर्द
वार्ड पार्षद की हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह घटना हसनपुरा थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटते समय अपराधियों ने वार्ड पार्षद नईम अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे
बताया जा रहा है कि पैदल घर जाने के दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने घर के दरवाजे के पास पहुंचने से पहले गोली मार दी। अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। परिजनों को घटना की जानकारी जैसे ही मिली चीख पुकार मच गया। स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा आनन फानन में घायल को सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भीड़ ने की आगजनी और सड़क जाम
हादसे की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में सदर एसडीपीओ अशोक आजाद के साथ नगर थाना और हसनपुरा थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क का घेराव किया। हालांकि पुलिस ने जल्द स्थिति पर काबू पा लिया। पुलिस मामले की जांच में कर रही है।