
सतना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे के तहत सतना पहुंचे हैं, यहां सबसे पहले उन्होंने मैहर पहुंचकर मां शारदा भवानी के दर्शन पूजन और आरती की है, इसके बाद वे शबरी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल होकर संबोधित करेंगे, इसके बाद शाम 4 बजे मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे।
अमित शाह मां शारदा भवानी माता मंदिर पहुंच चुके हैं, उन्होंने माताजी की पूजा अर्चना कर आरती की, इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर करीब 2 बजे मैत्री पार्क हवाई पट्टी मैदान सतना पहुंचें, यहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें रिसीव किया, इसी के साथ कई नेताओं और मंत्रियों ने उनका स्वागत किया, इसके बाद वे मैहर पहुंचे, जहां मां शारदा भवानी की पूजा अर्चना की। अमित शाह सतना में कोल महाकुंभ में संबोधित करने के बाद सतना मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सर्किट हाऊस पहुंचकर भोजन करेंगे, फिर सतना में ही रात्रि विश्राम कर 25 फरवरी को सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से खजुराहो के लिए रवाना होंगे।
