कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को आज दिल्ली एयरपोर्ट पर असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खेड़ा छत्तीसगढ़ की राजधानी में आयोजित होने वाली कांग्रेस महाधिवेशन में भाग लेने जा रहे थे। पहले उन्हें विमान से उतारा गया, फिर पूछताछ के बाद असम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। अब असम पुलिस के अधिकारी खेड़ा को असम ले जाने की तैयारी में है। पवन खेड़ा को पुलिस द्वारा रोके जाने की जानकारी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए दी। पवन खेड़ा के रोके जाने पर एयरपोर्ट पर ही कांग्रेस के नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। बीते दिनोंं पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के नाम पर विवादित बयान दिया था। इससे पहले भी वो पीएम मोदी और बीजेपी पर लगातार हमलावर रहते हैं। इस बीच उन्हें पुलिस द्वारा रोके जाने की सूचना मिलते ही कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
असम पुलिस के अधिकारी ने दी यह जानकारी
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए असम पुलिस के आईजीपी प्रशांत कुमार भुइंया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि खेड़ा के खिलाफ असम के दीमा हसाओ जिले में प्राथमिकी दर्ज थी। उन्होंने बताया कि दीमा हसाओ के हाफलोंग में खेड़ा पर केस किया गया था। इस मामले में उन्हें रिमांड पर लेने के लिए असम पुलिस दिल्ली गई थी। जहां दिल्ली पुलिस के सहयोग से उन्हें गिरफ्तार किया गया। पवन खेड़ा पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज किया था।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने खेड़ा की गिरफ्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जिसपर सु्प्रीम कोर्ट दोपहर तीन बजे सुनवाई करेगी।देखना है कि मामले में सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला देती है?
आईजीआई हवाईअड्डे पर कांग्रेस का प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जाने वाली एक फ्लाइट में सवार होने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन होने वाला है। जहां पवन खेड़ा को पुलिस द्वारा रोका गया।
जिसके बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में आईजीआई हवाईअड्डे के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के सत्र को बाधित करने का यह प्रयास है, ठीक वैसे ही जैसे ईडी का छापा सोमवार को मारा गया था।
तानाशाही रवैये पर उतरी सरकार, हम लड़ेंगे जीतेंगेः कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही रवैया है। तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया।
उन्होंने आगे कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया। अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी… हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
कांग्रेस महाधिवेशन को बाधित करना चाहती सरकार-
कांग्रेस की ओर ट्वीट करते बताया गया कि पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
मुझे रोकने के नियम, कानून, कारणों का पता नहींः पवन खेड़ा
इधर पवन खेड़ा ने बताया कि मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है। फिलहाल पवन खेड़ा को रोके जाने को लेकर आईजीआई पर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है।