केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए केंद्रीय बजट पेश किया है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट है, जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। जिसमें सबसे बड़ी घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर दिया है। अब 7 लाख की आय तक एक भी टैक्स नहीं लगेगा। बजट भाषण में वित्तमंत्री ने यह भी बताया कि किन चीजों को सस्ता किया जा रहा है और कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं। आइए जानते हैं अब आपको कौन सी चीजें खरीदने के लिए ज्यादा पैसा देना होगा और किन चीजों को कम पैसे ही देकर खरीद सकेंगे।
कौन-कौन सी चीजों को किया गया सस्ता
-LED टीवी
-कपड़ा
-मोबाइल फोन
-खिलौना
-मोबाइल और कैमरा लेंस
-इलेक्ट्रिक कारें
-हीरे के आभूषण
-बायोगैस से जुड़ी चीजें
-लिथियम सेल्स
-साइकिल
बजट में किन चीजों को किया गया महंगा
-सिगरेट
-शराब
-सोना
-प्लेटिनम
-विदेशी किचन चिमनी
-एक्स-रे मशीन
-आयात होने वाले चांदी के सामान