Wednesday, September 24

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान-प्रदेश की लाड़ली बहनों को मिलेंगे प्रतिमाह 1000 रुपए

नर्मदापुरम. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती पर जलमंच से प्रदेश में लाड़ली बहन योजना शुरू करने का ऐलान किया। इसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही नर्मदापुरम में नर्मदा लोक-कॉरिडोर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम सेठानीघाट पर मां नर्मदा जयंती महोत्सव व नर्मदापुरम के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने सपत्नीक पहुंचे थे।

इस अवसर पर उन्होंने मां नर्मदा का पूजन-अभिषेक कर महाआरती की। उन्होंने स्वागत कार्यक्रम करवाने से मना करते हुए कहा कि यहां हम सभी मां नर्मदा का पूजन-स्तुतिगान करने आए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम को करोड़ों की सौगात भी दी। विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
पांच साल में 60 हजार करोड़ खर्च: लाड़ली बहन योजना की घोषणा के साथ ही सरकार खजाने की स्थिति भी टटोल रही है। 5 साल में खजाने पर 60 हजार करोड़ का भार आने की संभावना है।
ऐसी होगी योजना● योजना में जाति बंधन नहीं होगा। यानी किसी भी जाति-पंत की महिला इस योजना की पात्र होंगी।● आरक्षित वर्ग के साथ सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

● प्रत्येक परिवार की विवाहित महिला ही इस योजना की पात्र होंगी।● यदि कोई महिला आयकर दाता है तो उसे इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।

● योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

● योजना के तहत प्रत्येक महिला को साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे।