Wednesday, September 24

चुनावी सर्जरी-उज्जैन, ग्वालियर सहित कई कलेक्टर और आयुक्त को हटाया

भोपाल. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांट छांट शुरू हो गई है, इसी के तहत पहले ही चरण में उन प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है, जिनका सरकार को अच्छा फीडबैक नहीं नजर आया, ऐसे में मध्यप्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर, बड़वानी, शिवपुरी, सिवनी, खरगौन व अनूपपुर के कलेक्टरों को हटाया दिया गया है, वहीं जबलपुर नगर निगम आयुक्त को भी हटा दिया है। इन प्रशासनिक अधिकारियों को कहां पदस्थ किया जा रहा है, इसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सर्जरी की है। इसके तहत एमपी के सात जिलों के कलेक्टरों को बदल दिए गए हैं, ताकि विधासभा चुनाव के दौरान पार्टी को कहीं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए। इसके लिए एमपी के जबलपुर नगर निगम आयुक्त को भी हटा दिया गया है। फिलहाल जबलपुर आयुक्त के पद पर किसी को पदस्थ नहीं किया है। एमपी से जिन कलेक्टरों को इधर से उधर किया है, उसमें छोटे ही नहीं बल्कि उज्जैन-ग्वालियर जैसे शहर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ जिलों के कलेक्टर्स के खिलाफ सरकार के पास निगेटिव फीडबैक थे, जिसके तहत उन्हें हटाया गया। इसके अलावा चुनावी बिसात के हिसाब से कदम उठाए गए हैं। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को अब सीएम सचिवालय पदस्थ किया गया है, जबकि अभी तक सीएम सचिवालय में सचिव रहे एम सेलवेंद्रन को अधीक्षक मुद्रांक बनाया गया है। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना को हटाकर बिना विभाग फिलहाल मंत्रालय में पदस्थ किया है।
इन कलेक्टरों व प्रशासनिक अधिकारियों को किया इधर से उधर
– एम सेलवेंद्रन सचिव को सीएम व विमानन से पंजीयन महानिरीक्षक व अधीक्षक मुद्रांक व आयुक्त कृषि
– कौशलेंद्र विक्रम सिंह को कलेक्टर ग्वालियर से अपर सचिव सीएम व अपर प्रबंध संचालक पर्यटन
– आशीष सिंह को कलेक्टर उज्जैन से एमडी-एमपीआरडीसी व संचालक राज्य परिसंपत्ति कंपनी
– अक्षय कुमार सिंह को कलेक्टर शिवपुरी से कलेक्टर ग्वालियर
– रवींद्र कुमार चौधरी को संचालक आदिम जाति से कलेक्टर शिवपुरी
– शिवराज सिंह वर्मा को कलेक्टर बड़वानी से कलेक्टर खरगौन
– डा. फटिंग राहुल हरिदास को कलेक्टर सिवनी से कलेक्टर बड़वानी
– कुमार पुरूषोत्तम को कलेक्टर खरगौन से कलेक्टर उज्जैन
– सोनिया मीना को कलेक्टर अनूपपुर से उपसचिव मंत्रालय
– आशीष वशिष्ठ को आयुक्त नगर निगम जबलपुर से कलेक्टर अनूपपुर
– क्षितिज सिंघल को सीईओ जिला पंचायत सागर से कलेक्टर सिवनी