Thursday, September 25

कर्नाटक में पीएम मोदी बोले, आज देश की कृषि नीति की सबसे बड़ी प्राथमिकता है छोटा किसान

कर्नाटक में 10,800 करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहाकि, हमारे देश में दशकों तक करोड़ो छोटे किसान भी हर सुख-सुविधा से वंचित रहे, सरकारी नीतियों में उनका ध्यान तक नहीं रखा गया। आज यही छोटा किसान देश की कृषि नीति की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। 2014 से पहले दाल के लिए किसानों को 100 करोड़ रुपए मिलते थे तो वहीं हमारी सरकार ने दाल किसानों को 60 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि, यहां की दालें देशभर में पहुंचती हैं। पिछले 7-8 वर्षों में अगर भारत ने दालों के लिए विदेशी निर्भरता को कम किया है तो इसमें उत्तर कर्नाटक के किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है। केंद्र सरकार ने भी इन 8 वर्षों में किसानों से 80 गुना दाल MSP पर खरीदी है।