देश की राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से ही छेड़छाड़ और कार से घसीटने का हौरान करने वाला मामला सामने आया है। ट्वीटर के जरिए इसके बारे में जानकारी देते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि “कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।”
एम्स गेट 2 के सामने की लगभग 3.11 बजे की वारदात
दिल्ली पुलिस की DCP चंदन सिंह ने बताया कि “DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल को कार सवार ने 10-15 मीटर तक घसीटा गया है। यह घटना लगभग 3.11 बजे एम्स गेट 2 के सामने की है। जब DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल उसको फटकार लगा रही थीं तो उसने अचानक कांच बंद कर लिया। इसके साथ ही उसने उन्हें अपनी कार में बैठने के लिए भी कहा। आरोपी हरीश चंद्र (47) नशे की हालत में था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज की गई है, आरोपी व पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।”
खेल मंत्रालय से स्वाति मालीवाल ने किए सवाल
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न सहित अन्य आरोपों पर स्वाति मालीवाल ने खेल मंत्रालय से सवाल किया है। उन्होंने ट्वीटर के जरिए वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 24 घंटे से ज्यादा का समय जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करते हुए हो गए हैं, जब यही खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाते हैं तो सभी नेता लाइन लगा कर इनके साथ फोटो खिलवाते हैं। लेकिन जब आज ये बहादुरी दिखाते हुए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करते हैं तो कोई इनकी सुध नहीं लेता? इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस और खेल मंत्रालय से सवाल करते हुए कहा कि अभी तक FIR क्यों नहीं हुई और WFI अध्यक्ष को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उनसे इस्तीफा क्यों नहीं लिया, जांच क्यों नहीं शुरू हुई?