Saturday, September 27

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी- सही नियत वाली सरकार विकास को गति देती है

भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बुधवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (global investors summit 2023) की शुरुआत हो गई। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। पीएम मोदी (pm narednra modi) दिल्ली से वर्चुअल रूप से जुड़े हैं, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) अपने मंत्रियों के साथ इंदौर में मौजूद हैं। इसी आयोजन में दुनियाभर के कई देशों के इन्वेस्टर्स भी शामिल हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 4500 से अधिक उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। समिट के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विभागीय मंत्री, प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ उद्योगपतियों की वन टू वन चर्चा होगी। इसके लिए भी 300 से अधिक उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

2.25 pm

मैं सीएम ही नहीं, सीइओ भी हूं

भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं। आपको जैसी स्किल और पावर चाहिए, मिलेगा। इज आफ डूइंग मध्यप्रदेश की रैंकिंग सबसे अच्छी है। मंत्री खुद आपको सहयोग करेंगे, अधिकारी आपको खुद सहयोग करेंगे। इसके बावजूद भी कोई दिक्कत है तो मैं हूं। मैं सीएम ही नहीं सीइओ भी हूं। चौहान ने कहा कि हमारे प्रदेश में कई पार्क हैं और कुछ पार्क बन रहे हैं। निवेशकों को भी यदि कोई पार्क बनाना है तो बताइए, हम बना देंगे।

2.15 pm
जबलपुर का मटर, बुरहानपुर का केला, नीमच का लहसून, इंदौर का आलू मध्यप्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में कई उत्पाद हैं। टेक्सटाइल वाले भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। यहां काटन भी खूब है।

चौहान ने कहा कि हमारे यहां कांट्रेक्ट फॉर्मिंग हो रही है। सरकार, किसान और निवेशक तीनों मिलकर काम करेंगे। कई बड़ी कंपनियां काम कर रही है। फार्मा सेक्टर को मैं बधाई देता हूं कि यहां वो काफी रिच हैं।
2.09 pmमुख्यमंत्री ने बताई एमपी की खूबियां

आपको जितनी बिजली चाहिए, हमारे पास बिजली की कोई कमी नहीं है। बिजली इतनी है कि मध्यप्रदेश की बिजली से दिल्ली की मेट्रो चल रही है। पानी की भी कोई कमी नहीं है। जगह-जगह बांध बन गए हैं। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहां कोई ला एंड आर्डर की स्थिति खराब नहीं है। इंदौर का सराफा 24 घंटे खुलता है। कोई दिक्कत नहीं। रात दो बजे भी लोग जाते हैं वहां। चौहान ने कहा कि जो मध्यप्रदेश में आता है वो मध्यप्रदेश का होकर रह जाता है। हर एक को सहयोग करने का काम करते हैं।

2.05 pm

दोपहर के सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन

11.56 AM

उभरता हुआ हीरा है मध्यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्यप्रदेश भी हमारा उभरता हुआ हीरा है। मेरा विश्वास है कि मध्यप्रदेश आगे चलकर देश की अर्थ व्यवस्था को गति देगा। और नए नए उद्योग जगत को आमंत्रित करें। इज आफ डूइंग में भी मध्यप्रदेश आगे है।

और क्या बोले पीएम मोदी
एमपी अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है।
डबल स्पीड से नेशनल हाईवे का निर्माण। भारत कई सेक्टर में नंबर वन बना है।
भारत विश्व का तीसरा बड़ा आटो मार्केट है।
मध्यप्रदेश सबसे बड़ा फार्मा हब बना है।
मैनुफेक्चरिंग में देश में तेजी से विस्तार हो रहा है।
भारत संभावनाओं का देश है।
भारत का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है।
सही नियत वाली सरकार देश को गति देती है।
11.37 AM
हमने डिफेंस, माइनिंग और स्पेस जैसे अनेक सेक्टर को भी प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया। बीते कुछ समय में करीब 40 हजार कंपलाइसेंस को हटाया जा चुका है। हाल ही में हमने नेशनल सिंगल विंडो शुरू किया है, जिससे मध्यप्रदेश में जुड़ चुका है। अभी तक लगभग 50 हजार स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं। भारत का आधुनिक होता इन्फ्रास्टक्चर भी इन्वेस्टमेंट को जन्म देता है।
11.35 AM
एक स्थिर सरकार, निर्णायक सरकार, सही नीयत से चलने वाली सरकार, विकास को गति देती है। देश के लिए हर जरूरी फैसले, उतनी ही तेजी से लिए जाते हैं, आपने भी देखा है कि कैसे बीते 8 वर्षों में रिफार्म की स्पीड और स्केल को लगातार बढ़ाया है।
11.30 AM
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम भारतीय ही नहीं, दुनिया की हर संस्था, हर एक्सपर्ट्स इसको लेकर आश्वस्त दिख रहा है।11.29 AM

पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में यह समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो चुका है।

11.28 AM
प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू।11.10 AM

पीएम मोदी का संबोधन तकनीकी खराबी के कारण रुका।10.50 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आज सुबह लगभग 11:10 बजे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में अपने विचार व्यक्त करूंगा। यह समिट मध्य प्रदेश में निवेश के विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा।

10.43 AMथोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली जुड़ेंगे और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे।

आपके स्वागत में मध्यप्रदेश ने पलक पावड़े बिछाए हैं। अपने इंदौर ने और मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता ने आपका स्वागत किया है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी परसों भी हमारे बीच पधारे थे, आज भी जीआईएस का वर्चुअल उद्घाटन वो कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में एक नये भारत का उदय हो रहा है। वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत।
आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मुझे आप सभी के साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना है। इसके लिए हमने रोडमैप बना लिया है। मैं आज विश्वास के साथ कह रहा हूँ की भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन भारत ही कराएगा।

10.43 AM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन

इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के बिन्दु, आज देश का उद्योग जगत हमारे बीच है, मैं आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूँ।

10.42 AMमुख्यमंत्री ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। चौहान ने कहा कि मैं विभिन्न देशों के राजदूतों, निवेशकों, उद्योग जगत के दिग्गजों, दोस्तों और दुनियाभर के प्रतिनिधियों का हृदय से स्वागत करता हूं। चौहान नेकहा कि मैं आप लोगों की भागीदारी की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

10.40 AMइंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन हाल में आयोजित हो रही है इन्वेस्टर्स समिट। कई उद्योगपति भी पहुंचे। थोड़ी देर में शुरू होने वाला है कार्यक्रम।

10.30 AM

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

10.17 AMग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 84 देशों के 447 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, 401 अंतरराष्ट्रीय बायर्स, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक संगठनों के 5 हजार से अधिक उद्योगपति एवं प्रतिनिधि और सभी जी-20 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

10.15 AMप्रवासीय भारतीय सम्मेलन के बाद अब ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन। 11 से 12 जनवरी तक चलेगी समिट।

अडाणी, टाटा-बिड़ला भी शामिल

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश के दिग्गज औद्योगिक घराने भी शामिल हो रहे हैं। इनमें आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, बजाज फिंसर्व के सीएमडी संजीव बजाज, गोदरेज इंडस्ट्रीज के सीएमडी नादिर गोदरेज, आइटीसी के संजीव पुरी, किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के संजय सी किर्लोस्कर भी शामिल हैं।

यह भी शामिल

देश की नामी कंपनियों जैसे सीएट टायर्स के अनंत गोयनका, डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया, एचईजी के रवि झुनझुनवाला, मेदांता समूह के डा. नरेश त्रेहान, वाल्वो ग्रुप इंडिया के कमल बाली, एस्सार लिमिटेड के प्रशांत रुईया, डाबर इंडिया के मोहित मल्होत्रा, जेके टायर्स के रघुपति सिंघानिया, फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया, पिरामल इंटरप्राइजेस के चेयरमैन अजय पिरामल, जेके सीमेंट लिमिटेड के राघवपत सिंघानिया, भारती इंटरप्राइजेस के राकेश भारती मित्तल, लार्सन एंड टूब्रो समूह के सीईओ एसएन सुब्रमण्यम और हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता के भी आने भी शामिल हो रहे हैं।