Thursday, September 25

कांग्रेस के गढ़ सौराष्ट्र में सेंध लगाने की कोशिश, पीएम मोदी 4 और अमित शाह करेंगे 2 जनसभाएं

गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। चुनाव के लिए सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। गुजरात चुनाव इस बार बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। सत्ताधारी भाजपा भी चुनाव प्रचार में अपने नेताओं की फौज उतारने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी चुनाव में एंट्री हो चुकी है। 3 दिन के गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने शनिवार को पहले दिन वलसाड में रैली की और रोड शो भी किया। पीएम आज ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। इससे पहले सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और भगवान का आशीर्वाद लेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज तापी और नर्मदा जिलों में दो जनसभाएं करेंगे।

चार रैलियों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज अपने गृह राज्य के दौरे के दौरान सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ये रैलियां वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में करेंगे। रविवार को सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद उनका सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वह वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में लोगों को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के वलसाड में रैली व रोड शो किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता से गुजरात विधानसभा चुनाव में दोबारा भाजपा को वोट देने की अपील की।

आज का कार्यक्रम इस प्रकार है

आज के कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 11 बजे सौराष्ट्र के वेरावल में रहेंगे और दोपहर 12:45 बजे धोराजी में रहेंगे। अमरेली में दोपहर 2:30 बजे और बोटाद में शाम 6:15 बजे सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को गांधीनगर लौट आएंगे और रात में राजभवन में आराम करेंगे।

अमित शाह तापी और नर्मदा में करेंगे दो जनसभाएं

गुजरात में चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज तापी और नर्मदा जिलों में दो जनसभाएं करेंगे। शाह रविवार को तापी के निझर गांव और नर्मदा के देदियापाड़ा कस्बे में जनसभाएं करने जा रहे है।

कांग्रेस के गढ़ सौराष्ट्र में सेंध लगाने की कोशिश

सौराष्ट्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहां लोगों ने पारंपरिक रूप से कांग्रेस के पक्ष में वोट दे रहे है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा सौराष्ट्र के इन विधानसभा क्षेत्रों में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। बीजेपी इस बार कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।