बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 11 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है, इस सडक़ हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी 2-2 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। इस प्रकार प्रत्येक घायलों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता और घायलों के परिजनों को 60-60 हजार रुपए की सहायता मिलेगी।
11 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में रात करीब दो बजे एक बस और टवेरा कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे टवेरा में सवार जीप में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मृतकों में 6 पुरुष, 3 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है हादसे में ड्राइवर की भी मौके पर मौत हो गई है, देर रात हादसा होने के कारण अभी भी भागदौड़ मची है, कोई घायलों के उपचार के लिए भाग रहा है, तो कोई सूचना मिलने पर अपने परिजनों के पास आने के लिए दौड़ भाग कर रहा है, हालांकि पुलिस प्रशासन ने सभी शवों को निकलाकर पीएम के लिए भिजवा दिया है, वहीं घायलों का उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कई मजदूर परिवार के साथ अपने गांव लौट रहे थे, ऐसे में टवेरा कार भैसदेही से बैतूल की ओर आ रही थी, उसी दौरान झल्लार थाना क्षेत्र में सामने से आ रही बस से टवेरा की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे टवेरा में सवार लोगों की मौत हो गई है। ये भी बताया जा रहा है टवेरा के ड्राइवर ने रांग साइड गाड़ी घुमा दी थी, जिसके कारण हादसा हुआ है। जानकारी मिलने पर कलेक्टर भी मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे।
टवेरा काट कर निकाले शव
ये हादसा झल्लार थाने से करीब 1 किलो मीटर दूर गुदगांव की तरफ गुरुवार देर रात हुआ है, हादसे में बस और टवेरा की आमने सामने की टक्कर के कारण करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने करीब 7 शवों को बाहर निकाल लिया था, बाकी के शव टवेरा काट कर बाहर निकालने पड़े।