Thursday, September 25

सपा सांसद बर्क का विवादित बयान, बोले- डरे और बिके हुए मुसलमान भाजपा के सम्मेलन में हो रहे शामिल

लखनऊ में चल रहे भाजपा के मुस्लिम सम्मेलन को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने विवादित बयान दिया है। सपा सांसद ने कहा है कि बिके हुए और डरे हुए मुसलमान ही भाजपा के सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा कि भाजपा को होशियार रहना चाहिए, क्योंकि सच्चा मुसलमान कभी उसे वोट नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख भाजपा मुस्लिमों को भाई बना रही है। जबकि भाजपा ने हमेशा मुसलमानों की खिलाफत की है।

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क भाजपा पर कड़ा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि मुसलमानों से भाजपा को न तो मोहब्बत है और न ही कोई लगाव है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए अब मुस्लिमों को जोड़ने की जरूरत महसूस हो रही है। जबकि इन्होंने मुसलमानों के साथ ज्यादती की है और अत्याचार के साथ इज्जत भी लूटी है।

भाजपा कर रही हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का काम

उन्होंने कहा कि भाजपा देशभर में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है। हालांकि संभल में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी पर वह चुप्पी साधे रहे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन द्वारा की गई हत्याओं पर कहा कि ये केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। किसी पर भी जुल्म नहीं होना चाहिए। चाहे वह किसी भी धर्म से क्यों न हो।

राहुल गांधी की तारीफ

सपा सांसद ने कहा कि वह खुद सभी वर्गों के लिए काम करते हैं, क्योंकि इसे ही इंसानियत कहते हैं। वह मुसलमान हैं तो अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मुल्क आगे बढ़े और नफरत खत्म हो। वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उनकी यात्रा को सही बताया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा भी सही काम करती तो कोई परेशानी नहीं है।