Wednesday, September 24

भारी बारिश का कहर जारी, स्कूले बंद, IMD की इन राज्यों में चेतावनी

मानसून की विदाई हो जाने के बाद भी देश के अधिकांश राज्यों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा के प्रवाह के कारण बारिश की संभावना बनी हुई है। उत्तर भारत में दिल्ली से उत्तराखंड तक और दक्षिण भारत में तमिलनाडु तक भारी बारिश से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। उत्तर प्रदेश में बारिश के मद्देनजर कई जिलों में आज भी स्कूलों की छुट्टी है। वहीं तमिलनाडु के भी कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूल बंद है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से मौसम के तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम अब ठंडा होने लगा है।

यूपी में भारी बारिश, स्कूल बंद

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी। लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश की संभावना है। प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है। लखनऊ, बिजनौर समेत कई जिलों में बारिश के अलर्ट के बीच 11 अक्टूबर को भी स्कूल बंद हैं।

दिल्ली में 16 साल का रिकॉर्ड टूटा

दिल्ली में बारिश से तापमान में गिरावट आई है। यहां सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिन बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। दिल्ली में अक्टूबर के पहले 10 दिनों में 121.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 16 वर्षों में महीने में दूसरी सबसे अधिक बारिश है।

तमिलनाडु में स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी

मौसम विभाग ने दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक के कई शहरों में अगले पांच द? भारी बारिश ??श की चेतावनी जारी हुई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जलभराव और यातायात संकट पैदा हो गया है। तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी के कारण मंगलवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

उत्तराखंड में भी बारिश बरपा रही कहर

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई। उत्तराखंड में भी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। केदार घाटी में लैंडस्लाइड की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं कटनी में जबरदस्त बारिश की वजह से अस्पताल में पानी भर गया। भूस्खलन की वजह से कई जगह सड़के और हाइवे पर यातायात बाधित होने की वजह से लंबा जाम लग रहा है।

इन राज्यों में हो रही है जबरदस्त बारिश

देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अंडमान, निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है। बारिश की अलग अलग घटनाओं में यूपी के कई लोगों की मौत हो गई। वहीं किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।