Wednesday, September 24

इस देश में भयंकर भूकंप से दहशत, रिक्टर स्केल पर 7.7 रही तीव्रता

रविवार को पूर्वी पापुआ न्यू गिनी में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप से दहशत फैल गई है। भूकंप के तेज झटकों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। इस भूकंप के कारण मदांग शहर के पास और इन्लैन्ड की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यूएस जियोलॉजीकल सर्वे (USGS) और यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने भूकंप की जानकारी दी है।

सुनामी का कोई खतरा नहीं: USGS

EMSC ने कहा कि भूकंप 80 किलोमीटर की गहराई पर था। वहीं, USGS ने कहा कि भूकंप 61 किलोमीटर की गहराई पर आया, जो कि कम आबादी वाले कायनान्तू (Kainantu) शहर से लगभग 67 किलोमीटर दूर है। USGS ने सुनामी की भी चेतावनी जारी की थी, लेकिन बाद में कहा कि खतरा अब टल चुका है। भूकंप के करण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
पापुआ न्यू गिनी में आम बात है भूकंप

बता दें कि पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर क्षेत्र का एक देश है। पापुआ न्यू गिनी ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है। रिंग ऑफ फायर को प्रशांत रिम या सर्कम-पैसिफिक बेल्ट भी कहा जाता है। ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां अक्सर सक्रिय ज्वालामुखी और भूकंप रिकॉर्ड किये जाते हैं।