उत्तराखंड में बीते दिन शनिवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। सबसे ज्यादा तबाही धारचुला में हुई है, जिसके बाद से अभी भी राहत व बचाव का काम जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में बादल फटने की इस आपदा के कारण लगभग 30 घर नष्ट हो गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है। DM ने बताया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) की टीमें मौके पर राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले 4 से 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश,यानम और तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तेलंगाना के विभिन्न स्थानों के लिए आज यानी रविवार को भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में 14 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल 11 व 12 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने सोमवार तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में 14 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल 11 व 12 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने सोमवार तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
इन राज्यों में हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में आज हल्की से मध्यम बारिश व कुछ स्थानों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंतरिक ओडिशा, केरल, आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में आज हल्की से मध्यम बारिश व कुछ स्थानों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंतरिक ओडिशा, केरल, आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।