महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उद्धव ठाकरे के बाद अब सीएम एकनाथ शिंदे ने शरद पवार को बड़ा झटका दिया है। एनसीपी नेता और शरद पवार के करीबी रहे अशोक गावडे ने पार्टी छोड़ दी है। खबर है कि वह शिंदे खेमे का दामन थाम सकते हैं।
ज्ञात हो कि एनसीपी छोड़ने के बाद अशोक गावडे ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी। बताया जा रहा है कि इसमें उन्होंने शिंदे के साथ जाने का मन बनाया है। उन्होंने दो दिन पूर्व ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। पार्टी छोड़ते वक्त गावडे ने एनसीपी में गुटबाजी का बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि एनसीपी ने गुटबाजी तेज हो गई है। यह सब मैं कई दिनों से देख रहा हूं। वे बोले कि पार्टी के सीनियर नेताओं से मैंने इसकी शिकायत की है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस्तीफा देते समय उन्होंने कहा कि मैं गुटबाजी से तंग आ गया हूं।
गावडे ने कहा कि मैंने सार्वजनिक रूप से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के सामने टिप्पणी की थी इसलिए मुझे साइडलाइन किया गया है। बावजूद इसके सीनियर नेताओं से मैंने बात की लेकिन कुछ नहीं हुआ जिससे मैं इस्तीफा दे रहा हूं। इससे पहले गणेश नाइक ने जब नवी मुंबई के तमाम नेताओं को लेकर भाजपा का दामन थामा था तब गावडे उनके साथ नहीं गए थे। गावडे का जाना पार्टी के लिए नवी मुंबई में बड़ा झटका हो सकता है।