Saturday, October 4

मध्यप्रदेश के एक और पुल में दरार, गुजरात को जोड़ने बन रही है सड़क

धार। जिले के गंधवानी स्थित जीराबाद से गुजरात के खेड़ा को जोड़ने के लिए बन रही टू-लेन सड़क पर हाल ही में बनकर तैयार हुई पुलिया घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गई है। दरारें इतनी बड़ी है कि पुलिया को जोड़ने वाला कांक्रीट का ज्वाइंट अलग हो गया है। पुलिया खेलीहनुमान स्थित नदी पर बनाई है। दरारों के बाद अब इसे बचाने के लिए निर्माण एजेंसी ने लीपापोती शुरू कर दी है।

104 किमी लंबी सड़क का होना है निर्माण

गौरतलब है कि इस सड़क का निर्माण मप्र सड़क विकास प्राधिकरण यानी एमपीआरडीसी द्वारा श्रीजी कंस्ट्रक्शन गुजरात द्वारा करवाया जा रहा है। इस 104 किमी लंबी सड़क का निर्माण करीब 390 करोड़ में हो रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से गंधवानी.मनावर के सीमेंट उद्योग की पहुंच सीधे गुजरात तक होगी। गंधवानी के जीराबाद और मनावर में सीमेंट की दो बड़ी फैक्ट्रियां हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दोनों सेंटरों से सीधी आवाजाही गुजरात शुरू हो जाएगी। साथ ही वनांचल में आने वाली ग्रामीण आबादी को भी बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

गुणवत्ता के मानकों पर सवाल खड़े

श्रीजी कंस्ट्रक्शन गुजरात द्वारा सड़क निर्माण का काम लिया गया हैए जो कुछ माह पूर्व ही शुरू हुआ है। लेकिन शुरुआत में ही इस तरह की गड़बड़ी सामने आना गुणवत्ता के मानकों पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल बारिश कंट्रोल में है, लेकिन यदि क्षेत्र में बारिश होती है तो पुलिया को बचाने के लिए आसपास मुरम के ढेर लगाए गए हैं, ताकि नदी के बहाव के साथ पुलिया न बहे। निर्माणाधीन काम में इस तरह के कार्य पर निर्माण एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं।

इस तरह की स्थिति है तो मैं दिखवा लेता हूं। निर्माण के बाद भी कंपनी को 10 वर्ष मेंटेनेंस का काम देखना है। इस तरह के हालात है तो मैं खुद मौके पर पहुंचकर देखूंगा।