गंजबासोदा : स्थानीय मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में गणेश उत्सव के दौरान दिनांक ०४ /०९/२०२२ को नन्ने मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं नाटिका प्रस्तुत किये गए सबसे पहले गणेश वंदना से कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। फिर कक्षा ४ के बच्चों द्वारा वेलकम डांस प्रस्तुत किया गया । फिर कक्षा ८ के बच्चों द्वारा राजस्थानी कटपुतली डांस प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक प्रोग्राम के अंतर्गत कक्षा ९ के छात्रों द्वारा कॉरोनकाल पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया । सांस्कृतिक प्रोग्राम मे बच्चों के साथ आये हुए उनके पालकों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की और स्कूल को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्या अतिथि लीड स्कूल से पधारे हुए श्री अभिषेक जैन और कमलेश जी और स्कूल के बच्ची के पालक श्रीमति अर्चना चौरसिया रही । इस अवसर लीड स्कूल से पधारे हुए अतिथि द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया और कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी। और अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर स्कूल संचालक और स्कूल प्राचर्ये और समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था।