Friday, October 3

मॉडल पब्लिक में हुई गणेश जी विदाई


गंजबासोदा : स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में डोल ग्यारस के शुभ अवसर पर मॉडल पब्लिक स्कूल ने गणेश जी को विदाई दी इस अवसर पर स्कूल में अखंड रामायण का पाठ हुआ और सुन्दर कांड हुआ एवं भंडारा हुआ जिसमे स्कूल के सभी बच्चों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की । फिर अंत में हवन हुआ फिर ढोल धामको के साथ गणेश जी विदाई दी गई सभी बच्चों द्वारा नारे लगाए गए की “गणपति बाप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ ” इन नारो के साथ ही गणेश जी को विदाई दी गयी। इस अवसर पर स्कूल संचालक और स्कूल प्राचर्ये और समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था।