Wednesday, October 1

PM मोदी आज के कच्छ में करेंगे ‘वीर बालक मेमोरियल’ का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज सा 2001 में आए भूकंप के दौरान मारे गए स्कूली बच्चों और शिक्षकों को श्रद्धांजलि के रूप में कच्छ जिले के अंजार शहर के बाहरी इलाके में बने स्मारक वीर बालक मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। इस घटना की त्रासदी पूरी दुनिया में देखी गई थी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में इस स्मारक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।

10 परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

पीएम मोदी शनिवार को गुजरात पहुंचे और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। उनका कच्छ जिले के भुज कस्बे में एक सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उसी स्थान से क्षेत्र में लगभग 10 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

तत्कालीन सीएम मोदी ने स्मारक बनाने का किया था ऐलान

आपको बता दें कि 26 जनवरी, 2001 में गुजरात में भूकंप से कच्छ के अंजार शहर में एक रैली में भाग लेने के दौरान 185 स्कूली बच्चे और 20 शिक्षक पास की इमारतों के मलबे के नीचे दब गए थे। इस घटना की त्रासदी पूरी दुनिया में देखी गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बच्चों की याद में स्मारक बनाने की घोषणा की थी। अब यह स्मारक अंजार शहर के बाहर बनकर तैयार है और प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन में मृतक के परिवार के 100 सदस्य आमंत्रित

उद्घाटन में शामिल होने के लिए मृतक के परिवार के 100 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। स्मारक में एक संग्रहालय भी बनाया गया है। संग्रहालय की एक दीवार पर सभी पीड़ित छात्रों और शिक्षकों के नाम और तस्वीरें हैं। राज्य सरकार के अनुसार, उस भीषण भूकंप में राज्य में करीब 13,000 लोगों ने जान गंवाई थी।

पांच खंडों में फैला हुआ है बाल संग्रहालय

बाल संग्रहालय पांच खंडों में तैयार किया गया है। मृत बच्चों को समर्पित यह संग्रहालय पांच खंडों में निर्माणाधीन है। पहला खंड मृतक की तस्वीरें और अतीत की यादें बताई गई है। उसके बाद विनाश खंड में मृत बच्चों के स्मारक और उनकी प्रतिकृतियां मलबे को दिखाते हुए प्रस्तुत की गई। उसके बाद भूकंप का अनुभव करने के लिए एक विशेष कक्ष बनाया गया है। यहां भूकंप को सिम्युलेटर और वीडियो स्क्रीन पर भी महसूस किया जाएगा।