पार्टी के सबसे पुराने और सबसे प्रमुख चेहरों में से एक गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे ने कांग्रेस की चिंताओं को बढ़ा दिया है। इस बीच आज कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक होने वाली है जिसमें पार्टी पार्टी कुछ पुराने नेता तेवर दिखा सकते हैं। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि ये पार्टी के नए अध्यक्ष की रूपरेखा पर आखिरी मुहर लगा सकता है। इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
G-23 के नेता आजाद के इस्तीफे का मुद्दा उठा सकते हैं
सोनिया गांधी कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। ये बैठक वर्चुअल होगी क्योंकि वो राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ मेडिकल चेकअप के लिए देश से बाहर हैं। इस बैठक में G23 के कुछ नेता अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के लिए AICC द्वारा तैयार किये गए वॉटर लिस्ट की निष्पक्षता पर सवाल उठा सकते हैं।ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी के सबसे पुराने नेताओं में से एक गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ ही कई और नेता इस्तीफा दे चुके हैं।
जल्द ही हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान
अक्टूबर में पार्टी को मिल सकता है नया अध्यक्ष
बता दें कि CWC की बैठक पहले ही होनी थी लेकिन चुनाव प्रक्रिया को कुछ दिनों लिए टाल दिया गया था। आज बैठक के बाद अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तारीख की घोषणा के साथ ही नामांकन, और नतीजे से जुड़ी घोषणा भी हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर में पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है।