Monday, September 29

शुभेंदु अधिकारी का दावा, दिसंबर तक टूट जाएगी TMC, बंगाल में दोहराया जाएगा महाराष्ट्र!

महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ क्या वो पश्चिम बंगाल में भी दोहराया जाएगा। सत्ता के उलटफेर को लेकर कुछ ऐसे ही कयास इन दिनों लगाए जा रहे हैं। दरअसल इसके पीछे बड़ी वजह है पोस्टर और बीजेपी नेता का दावा। सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को लेकर बीजेपी नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि, आने वाले 6 महीनों में तृणमूल कांग्रेस टूट जाएगी। यही नहीं उन्होंने साथ में ये भी कहा कि, ईडी और सीबीआई अपना काम कर रही है। हालांकि शुभेंदु अधिकारी ने सीधे तौर पर टीएमसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा ममता की पार्टी की ही ओर था।

पोस्टर से शुरू हुआ अटकलों का दौर

तृणमूल कांग्रेस के टूटने या पश्चिम बंगाल में सियासी उलटफेटर को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं, उसकी शुरुआत एक पोस्टर के साथ हुई थी।

ये पोस्टर ममता बनर्जी के गढ़ दक्षिण कोलकाता के हाजरा इलाके में लगा था। दरअसल जो पोस्टर लगा था उस पर सिर्फ ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की तस्वीर थी और इसके साथ ही लिखा था कि अगले 6 महीने में नई टीएमसी।

यहीं से टीएमसी में टूट या फिर नए बदलाव को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया। इस पोस्टर के सामने आने के बाद बीजेपी ने कहा कि अब साफ है कि लोगों को भरोसा ममता बनर्जी पर नहीं रहा। हालांकि टीएमसी के नेताओं ने कहा कि यह किसी अतिउत्साही कार्यकर्ता का काम हो सकता है।

शुभेंदु के दावे ने फिर दी हवा

पोस्टर को लेकर अभी सियासी अटकलों का दौर थमा ही नहीं था कि, एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले को हवा दे डाली। शुभेंदु ने नाम लिए बैगर कहा कि, 6 महीने तो दूर इस सरकार की आखिरी तारीख दिसंबर का महीना है।

अपने काम में जुटीं हैं ED और CBI

शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी के टूटने के दावे के साथ ही नेशन एजेंसियों को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि, प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अपना काम कर रहे हैं। दिसंबर उनकी समय सीमा है।

खास बात यह है कि पोस्टरों में टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर नहीं थी, केवल अभिषेक बनर्जी थे जो पोस्टरों पर थे। इस पोस्टर पर लिखा था- ‘अगले 6 महीनों में, एक नई टीएमसी सामने आएगी। जैसा कि लोग चाहते थे।’

बहरहाल शुभेंदु अधिकारी के दावे के बाद एक बार फिर कयास लगने लगे हैं कि क्या जो कुछ बीते दिनों महाराष्ट्र में हुआ वो एक बार फिर पश्चिम बंगाल में दोहराया जाएगा। हालांकि ममता बनर्जी के किले को ढहाना बीजेपी के लिए अब भी इतना आसान नहीं है।