Monday, September 29

राहुल गांधी ने उन्नाव-कठुआ जैसी घटनाओं के बहाने मोदी सरकार को घेरा, पूछा- ऐसी राजनीति से शर्मिंदगी नहीं होती?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर महिलाओं के खिलाफ फैसले लेने का आरोप लगाया है। दरअसल राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरते आ रहे हैं फिर चाहे वो महंगाई का मुद्दा हो या फिर बेरोजगारी का। इसी कड़ी में एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। राहुल गांधी ने उन्नाव, कठुआ जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से बड़ा सवाल किया है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है कि आखिर ऐसी राजनीति से शर्मिंदगी नहीं होती?

कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी ने लगातार दूसरे दिन मोदी सरकार से सवाल किया है। कांग्रेस सांसद ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर तीखा हमला किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा-
उन्नाव- भाजपा MLA को बचाने का काम
कठुआ- बलात्कारियों के समर्थन में रैली
हाथरस- बलात्कारियों के पक्ष में सरकार
गुजरात- बलात्कारियों की रिहाई और सम्मान!
अपराधियों का समर्थन महिलाओं के प्रति भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
ऐसी राजनीति पर शर्मिंदगी नहीं होती, प्रधानमंत्री जी?

राहुल गांधी ने एक दिन पहले भी पूछा था सवाल

राहुल गांधी ने लगातार दूसरे दिन महिलाओं को लेकर हो रही राजनीति पर मोदी सरकार को घेरा और सवाल किया है। इससे पहले 17 अगस्त को भी राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सवाल किया था।

इस दौरान उन्होंने लिखा था- 5 महीने की गर्भवती महिला से बलात्कार और उनकी 3 साल की बच्ची की हत्या करने वालों को ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के दौरान रिहा किया गया। नारी शक्ति की झूठी बातें करने वाले देश की महिलाओं को क्या संदेश दे रहे हैं? प्रधानमंत्री जी, पूरा देश आपकी कथनी और करनी में अंतर देख रहा है।