
आम आदमी पार्टी अपना दायरा बढ़ाने में जुट गई है। दिल्ली के बाद पंजाब और अब अन्य राज्यों के साथ-साथ पार्टी की नजरें केंद्र की सत्ता पर भी टिकी हैं। यही वजह है कि पार्टी की ओर से हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अभी से कमर कसना शुरू कर दी है। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 17 अगस्त बुधवार को इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल बुधवार को केन्द्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ‘मेक इंडिया नंबर-1’ कैम्पेन लॉन्च करेंगे। इसे मिशन 2024 की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
2024 को देखते हुए अब आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अपने लिए जमीन तलाशने में जुट गई है। यही वजह है कि दिल्ली सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ा राष्ट्रीय कैंपेन लॉन्च कर रहे हैं।
पार्टी का ये कैंपेन “मेक इंडिया नंबर 1” की थीम पर बेस्ड है। इस अभियान की शुरुआत भले ही दिल्ली से हो रही है, लेकिन AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इसे पूरे देश में भी लेकर जाएंगे।
क्या है मेक इंडिया नंबर 1 कैंपेन?
मेक इंडिया नंबर 1 कैंपेन की बात करें तो इसके तहत पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार के मुद्दे पर जोर दिया जाएगा।
पहले जहां अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सरकारी स्कूलों और उनमें पढ़ने वाले 18 लाख छात्रों की बात करते थे, तो अब देश के 27 करोड़ छात्रों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा देने के बारे में बात करते दिखाई देंगे। इसी तरह स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे भी इसमें प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर खुद को स्थापित करने की कोशिश में कदम आगे बढ़ा रही है। पार्टी इस कैंपेन के जरिए 2024 के लोकसभा चुनावों पर फोकस करेगी और आगामी समय में अरविंद केजरीवाल को विपक्ष का सबसे बड़े चेहरे के रुप में प्रोजेक्ट करेगी