Friday, September 26

JDU ने BJP से गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान, RJD के साथ है प्लान तैयार

सीएम आवास पर जेडीयू की बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में JDU ने BJP से गठबंधन तौड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान करने के बाद जेडीयू तेजस्वी यादव की आरजेडी के साथ सरकार बना सकती है। बीजेपी के सभी 16 मंत्रियों के आज ही इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है और अब वो फिर से आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं। इस बीच बीजेपी के सभी 16 मंत्री राजभवन जा कर अपना इस्तीफा राज्यपाल को देंगे। खबर है कि बीजेपी कोटे से मंत्री और डिप्टी सीएम इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए 12.30 बजे से 1 बजे के बीच मिलने का समय मांगा है। संभावना जताई जा रही है कि राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर नीतीश कुमार कोई बड़ी घोषणा करेंगे।

बिहार में NDA की सरकार जाना लगभग तय

कहा जा रहा है कि राज्यपाल से मिलकर नीतीश नए गठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। बिहार में NDA की सरकार जाना लगभग तय हो गया है। वहीं महागठबंधन की सरकार बनने की राह खुल गई है। खबर है कि राबड़ी देवी के घर पर राजद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को समर्थन देने पर सहमति बन गई है।

कांग्रेस ने अपने विधायकों के समर्थन में जेडीयू को भेजी चिट्ठी

कांग्रेस ने अपने विधायकों के समर्थन की चिट्ठी जेडीयू को भेज दी है। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा है कि बिहार में भाजपा का जाना तय है, हम नीतीश कुमार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। बिहार महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, वाम दल के नेता समर्थन पत्र लेकर नीतीश कुमार के पास जाएंगे।

जेडीयू और बीजेपी कब आए थे साथ

जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था। तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी। कई मुद्दों पर दोनों पार्टी के नेता अलग-अलग बयानबाजी भी करते दिखे थे। अब ये तय हो गया है कि बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन टूट गया है।