Friday, September 26

बीमारियों का ट्रिपल अटैक: कोरोना के खतरे के बीच स्वाइन फ्लू और डेंगू ने भी दस्तक, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया बयान

रायपुर .छत्तीसगढ़ में इन दिनों बीमारियों ने एक साथ ट्रिपल अटैक किया है. प्रदेश के लोग कोरोना की मार झेल ही रहे हैं. इसी बीच एक साथ कोरोना, स्वाइन फ्लू (swine flu)और डेंगू (chhattisgarh dengue news) ने हमला बोल दिया है. डेंगू का खतरनाक डंक (Dangerous sting of dengue) से लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. ये तीनों बीमारियां तेजी से कहर बरपा रही है. पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी डेंगू का हॉट स्पॉट होती थी, लेकिन अब बस्तर संभाग में डेंगू (Dengue in Bastar division) का डेरा है. जगदलपुर डेंगू का हॉट स्पॉट (Jagdalpur dengue hot spot) बना हुआ है.

जगदलपुर डेंगू का हॉट स्पॉट बना
रायपुर के साथ रायगढ़, धमतरी, दुर्ग, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और बस्तर में स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं. रायपुर में 4, रायगढ़ से 2 मामले सामने आए और बाकि जिलों में 1-1 मरीज मिले हैं. जगदलपुर डेंगू का हॉट स्पॉट(Hotspot) बना हुआ है. जगदलपुर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार, धमतरी एवं राजनांदगांव में सबसे ज़्यादा डेंगू के मरीज़ हैं.

रायपुर समेत इन जिलों में मामले
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सात जिलों में 11 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग(Health Department) में हड़कंप मच गया है. राजधानी रायपुर के साथ रायगढ़, धमतरी, दुर्ग, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और बस्तर में स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं. स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं. रायपुर में चार, रायगढ़ से दो मामले सामने आए और बाकि जिलों में एक-एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.

कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का बयान
छत्तीसगढ़ में फैल रहे स्वाइन फ्लू की वजह से हुई पहली मौत पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का बयान कहा छत्तीसगढ़ में हमने कोरोना का असर 2 साल तक देखा था. स्वाइन फ्लू की भी दस्तक छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रही. मौत का एक आकड़ा सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री इसकी सतत मॉनिटरिंग(Monitoring) कर रहे हैं.मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel)भी इसे मॉनिटर करेंगे. फिलहाल छत्तीसगढ़ में बहुत ज्यादा यह वायरस फैलने जैसी गुंजाइश नहीं है स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी है. बावजूद इसके प्रिकॉशन की जरूरत है.