सिंगरौली. नगर निगम अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया से पहले महापौर सहित सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले कांग्रेस समर्थित पार्षदों और उनके समर्थकों ने तब बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया, जब उन्हें यह जानकारी मिली कि भाजपा समर्थित पार्षदों को कलेक्ट्रेट में ही शपथ ग्रहण करा दिया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सभी पार्षदों को महापौर रानी अग्रवाल के साथ ही अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में शपथ लेना था।
सामुदायिक भवन के सामने आक्रोशित कांग्रेसियों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया कि कलेक्टर भाजपाईयों के दबाव में कार्य कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट में अलग से शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए। ऐन वक्त पर अलग कार्यक्रम से आक्रोशित पार्षदों को पुलिस शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उनका रोष शांत नहीं हुआ।
पुलिस ने भी कांग्रेसियों पर दबाव बनाने वाला रूख अपनाया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झड़प भी हुई। बता दें कि अटल सामुदायिक भवन में नव निर्वाचित महापौर रानी अग्रवाल एवं नव निर्वाचित 22 पार्षदों को पद की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने सबसे महापौर शपथ दिलाया। इसके बाद पार्षदो को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई। जबकि इससे पहले कलेक्ट्रेट में भाजपा समर्थित 23 नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया। सामुदायिक भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन व नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस को लेना पड़ा एक्शन
अटल बिहारी सामुदायिक भवन बिलौंजी में जिस समय भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, सिंगरौली व देवसर विधायक के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जैसे ही अंदर प्रवेश करने लगे तो कांग्र्रेस के नेताओ ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ अंदर प्रवेश को लेकर आपत्ति करने लगे। यहां तक कि जिला प्रशासन मुर्दाबाद, कलेक्टर होश में आओ के नारे लगाने लगे। इस दौरान कांग्रेसियों व पुलिस के बीच काफी झड़प हो गई। बताया जाता है कि पुलिस को आखिरकार एक्शन लेना पड़ा तब कही जाकर शांतिपूर्वक निगम अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ।
अटल बिहारी सामुदायिक भवन बिलौंजी में जिस समय भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, सिंगरौली व देवसर विधायक के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जैसे ही अंदर प्रवेश करने लगे तो कांग्र्रेस के नेताओ ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ अंदर प्रवेश को लेकर आपत्ति करने लगे। यहां तक कि जिला प्रशासन मुर्दाबाद, कलेक्टर होश में आओ के नारे लगाने लगे। इस दौरान कांग्रेसियों व पुलिस के बीच काफी झड़प हो गई। बताया जाता है कि पुलिस को आखिरकार एक्शन लेना पड़ा तब कही जाकर शांतिपूर्वक निगम अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ।
सामुदायिक में शपथ ग्रहण करने वाले पार्षद
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समारोह में वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद पिंकी सिंह , क्रमांक 3 से नीलू कुमारी, क्रमांक 5 से श्यामादेवी, क्रमांक 7 से शिवशंकर प्रसाद, क्रमांक 8 से नीलम गुप्ता, क्रमांक 9 से शेखर ओमप्रकाश, क्रमांक 15 से अर्चना विश्वकर्मा, क्रमांक 16 शशि पुष्पराज सिंह, क्रमांक 18 से अखिलेश सिंह, क्रमांक 20 सत्रुहन लाल साह, क्रमांक 24 शिवकुमारी, क्रमांक 25 बबली शाह, क्रमांक 27 से बंतो कौर भगत सिंह, क्रमांक 27 रीतादेवी प्रजापति, क्रमांक 30 से अंजना शाह, क्रमांक 32 से श्यामला, क्रमांक 33 से रूकमुन, क्रमांक 35 से रविन्द सिंह, क्रमांक 36 से प्रेमसागर मिश्रा, क्रमांक 38 से अनिल कुमार वैश्य, क्रमांक 43 से खुर्शिद आलम व क्रमांक 45 से नवनिर्वाचित रामगोपाल पाल को अटल सामुदायिक भवन में शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समारोह में वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद पिंकी सिंह , क्रमांक 3 से नीलू कुमारी, क्रमांक 5 से श्यामादेवी, क्रमांक 7 से शिवशंकर प्रसाद, क्रमांक 8 से नीलम गुप्ता, क्रमांक 9 से शेखर ओमप्रकाश, क्रमांक 15 से अर्चना विश्वकर्मा, क्रमांक 16 शशि पुष्पराज सिंह, क्रमांक 18 से अखिलेश सिंह, क्रमांक 20 सत्रुहन लाल साह, क्रमांक 24 शिवकुमारी, क्रमांक 25 बबली शाह, क्रमांक 27 से बंतो कौर भगत सिंह, क्रमांक 27 रीतादेवी प्रजापति, क्रमांक 30 से अंजना शाह, क्रमांक 32 से श्यामला, क्रमांक 33 से रूकमुन, क्रमांक 35 से रविन्द सिंह, क्रमांक 36 से प्रेमसागर मिश्रा, क्रमांक 38 से अनिल कुमार वैश्य, क्रमांक 43 से खुर्शिद आलम व क्रमांक 45 से नवनिर्वाचित रामगोपाल पाल को अटल सामुदायिक भवन में शपथ दिलाई गई।
कलेक्ट्रेट में शपथ ग्रहण करने वाले पार्षद
अटल सामुदायिक भवन से पहले कलेक्टर ने भाजपा समर्थित पार्षदों को कलेक्ट्रेट में शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट में शपथ लेने वालों में वार्ड क्रमांक 2 से नवनिर्वाचित पार्षद राम मिलन भारती, क्रमांक 4 से परमेश्वर पटेल, क्रमांक 6 से अनारकली, क्रमांक 10 से राजबहादुर पनिका, क्रमांक 11 से किरण भरत सिंह, क्रमांक 12 से चंदा देवी, 13 से लालसा कुमारी यादव, 14 से उर्मिला सिंह पटेल, 17 से देवेश पाण्डेय, क्रमांक 19 से आशीष वैश्य, क्रमांक 21 से कमलेश कुमार वर्मा, क्रमांक 22 से संजय कुमार सिंह, क्रमांक 23 से सावनमती कुशवाहा, क्रमांक 26 की पार्षद सविता यादव, क्रमांक 29 से रामनरेश शाह, क्रमांक 31 से भारतेन्दु पाण्डेय, क्रमांक 34 से रंजन सिंह पटेल, क्रमांक 37 से देवमती नंदन बंसल, क्रमांक 39 से अनुष्का अमित यादव, क्रमांक 40 से सीमा जयसवाल, क्रमांक 41 से गौरी अर्जुन दास गुप्ता, क्रमांक 42 से संतोष साह ददोली, क्रमांक 44 से नवनिर्वाचित पार्षद श्यामा शर्मा ने शपथ ग्रहण किया। यह सभी भाजपा समर्थित नवनिर्वाचित पार्षद हैं।
अटल सामुदायिक भवन से पहले कलेक्टर ने भाजपा समर्थित पार्षदों को कलेक्ट्रेट में शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट में शपथ लेने वालों में वार्ड क्रमांक 2 से नवनिर्वाचित पार्षद राम मिलन भारती, क्रमांक 4 से परमेश्वर पटेल, क्रमांक 6 से अनारकली, क्रमांक 10 से राजबहादुर पनिका, क्रमांक 11 से किरण भरत सिंह, क्रमांक 12 से चंदा देवी, 13 से लालसा कुमारी यादव, 14 से उर्मिला सिंह पटेल, 17 से देवेश पाण्डेय, क्रमांक 19 से आशीष वैश्य, क्रमांक 21 से कमलेश कुमार वर्मा, क्रमांक 22 से संजय कुमार सिंह, क्रमांक 23 से सावनमती कुशवाहा, क्रमांक 26 की पार्षद सविता यादव, क्रमांक 29 से रामनरेश शाह, क्रमांक 31 से भारतेन्दु पाण्डेय, क्रमांक 34 से रंजन सिंह पटेल, क्रमांक 37 से देवमती नंदन बंसल, क्रमांक 39 से अनुष्का अमित यादव, क्रमांक 40 से सीमा जयसवाल, क्रमांक 41 से गौरी अर्जुन दास गुप्ता, क्रमांक 42 से संतोष साह ददोली, क्रमांक 44 से नवनिर्वाचित पार्षद श्यामा शर्मा ने शपथ ग्रहण किया। यह सभी भाजपा समर्थित नवनिर्वाचित पार्षद हैं।
महापौर ने ग्रहण किया पदभार
अटल सामुदायिक भवन में शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर रानी अग्रवाल ने नगर निगम पहुंचकर अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया। इसकी के साथ शहर सरकार का कार्यकाल शुरू हो गया। पदभार ग्रहण करने के दौरान निगम आयुक्त आरपी सिंह कार्यपालन यंत्री वीबी उपाध्याय, उपायुक्त सत्यम मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी बीके शर्मा के अलावा भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक उपस्थित रहे।
अटल सामुदायिक भवन में शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर रानी अग्रवाल ने नगर निगम पहुंचकर अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया। इसकी के साथ शहर सरकार का कार्यकाल शुरू हो गया। पदभार ग्रहण करने के दौरान निगम आयुक्त आरपी सिंह कार्यपालन यंत्री वीबी उपाध्याय, उपायुक्त सत्यम मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी बीके शर्मा के अलावा भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक उपस्थित रहे।