नई दिल्ली। जेट एयरवेज ने फेयर वॉर को फिर से हवा देते हुए आकर्षक दामों में एयर टिकट का एलान किया है। इस नए ऑफर के तहत 1933 रूपए में जेट एयरवेज के इकोनॉकी क्लास से देशभर में कहीं भी उड़ान भर सकते हैं। इसके लिए यात्रा से 90 दिन पहले एयर टिकट बुक कराया जा सकेगा।
जेट एयरवेज ने इस नई स्कीम को “90 डेज एडवांस परचेस फेयर्स” नाम दिया है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक डिस्काउंट वाले टिकट का लाभ बच्चों को नहीं मिल सकेगा। अगर यात्री अपनी यात्रा की तारीख और फ्लाइट को बदलता है तो उसे 2 हजार रूपए का भुगतान करना होगा। टिकट खरीदे जाने के बाद उसे लौटाया नहीं जा सकेगा।