Tuesday, September 23

नया गूगल क्रोमबुक लॉन्च, मात्र 15 मिनट के चार्ज पर चलेगा 2 घंटे

Google-chromebook4-1426307104

 

नई दिल्ली। गूगल ने अपने�Chromebook Pixel�का 12.85 इंच स्क्रीन वाला नया वर्जन जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने फीचर्स के आधार पर इसे दो मॉडल में उतारा है। यह हाई एंड लेपटॉप गूगल क्रोम ओएस पर काम करता है। कंपनी ने इसे नए लॉन्च हुए प्ले स्टोर पर बिक्री के लिए जारी किया गया है।

USB Type-C है सबसे खास-
नए Google Chromebook Pixel में दिए गए दो टाइप-सी पोर्ट सबसे खास बात है जिनसे बहुत ही तेज गति से डाटा ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके अलावा इस एक ही पोर्ट को कई सारे अन्य कामों के लिए भी यूज में लिया जा सकता है। इस पोर्ट की मदद से 10 जीबीपीएस की स्पीड से डाटा ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

15 मिनट के चार्ज पर 2 घंटे चलेगी बैटरी-
गूगल क्रोमबुक पिक्सल की दूसरी सबसे खास बात इसमें दी गई Fast Charging Technology है। मात्र 15 मिनट चार्ज करने पर इसकी बैटरी पूरे 2 घंटे तक चलती है। इसके अलावा इसमें 3.5 एमएम हैडफोन जैक और कई सारे प्रिइंस्टॉल्ड एप दिए गए हैं।

अलग-अलग है दोनों मॉडल की कीमत-
गूगल क्रोम पिक्सल के एक मॉडल में इंटेल कोर आई4 प्रोसेसर, 8जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज दिए गए हैं। इसकी कीमत 999 डॉलर रखी गई है। जबकि दूसरे मॉडल में कोर आई7 प्रोसेसर, 16जीबी रैम और 64 जीबी एसएसडी स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 1299 डॉलर रखी गई है।