मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र सहित देश का सियासी पारा गरमा गया है। कांग्रेस ने संजय राउत का समर्थन किया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम आपके साथ हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को ये सरकार दबाना चाहती है।
संजय राउत की गिरफ्तारी पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में कहा कि ये सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है, अगर कोई प्रॉपर्टी का मामला है तो उसके लिए कानून है और उसके तहत एक्शन लीजिए न कि उसके घर जाकर 6 घंटे पूछताछ करना ये सब उत्पीड़न है और विपक्ष को खत्म करनी की बातें चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि वो संसद को विपक्ष मुक्त चाहते हैं इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं लेकिन संजय राउत कानूनी तौर पर लड़ेंगे और उन्हें जो कुछ कहना है वो कहेंगे। इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने राउत को दृढ़ विश्वास और साहस वाला शख्स बताया। साथ ही कहा कि राउत ने एक ही अपराध किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी की डराने और धमकाने की राजनीति के आगे नहीं झुके हैं।
गौर हो कि इससे पहले ईडी ने मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला के केस में संजय राउत के मुंबई स्थित घर पर लगभग 9 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया था। ईडी ने इसी दौरान राउत के घर से 11.5 लाख रुपए भी जब्त किये हैं। इसके बाद राउत को रविवार शाम में हिरासत में ले लिया। फिर रात 12 बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया।
वहीं संजय राउत के भाई ने दावा किया है कि ये फर्जी मामला है। उनका कहना है कि ईडी के पास संजय राउत को पात्रा चॉल से जोड़ने के लिए कोई सबूत नहीं है। उनका कहना है कि ईडी को जो पैसा घर से मिला है, वो शिवसैनिकों के अयोध्या दौरे के लिए था।