Wednesday, September 24

पेट की आग से परेशान पति-पत्नी दो बच्चों के साथ जिंदा जले

छिंदवाड़ा. पैसों की तंगी के कारण मध्यप्रदेश का एक परिवार जिंदा जल गया, पति-पत्नी ने आर्थिक परेशानी के कारण अपने दो बच्चों को साथ में लेकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि ये परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिससे परेशान होकर उन्हें मौत को गले लगाने का कदम उठाया, इस दर्दनाक हादसे को सुनकर शहर ही नहीं जिलेवासियों की भी रूह कांप गई है।

जानकारी के अनुसार शहर के बालाजी नगर निवासी विनोद पाठक (72) और उनकी पत्नी कंचन पाठक (60) ने अपने बेटे प्रतीक और बेटी अपर्णा को साथ में लेकर मिट्टी का तेल डाल लिया, इसके बाद आग लगा ली, आग के कारण पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसने भी इस घटना को सुना वह हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि विनोद कॉऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड हुए थे। लेकिन लंबे समय से आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे।

शहर के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर रोड स्थित इस परिवार के अपने ही घर में खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठाया है। बालाजी प्लाजा के सामने रहने वाले पाठक परिवार के इन चारों सदस्यों ने स्वयं पर केरोसिन डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जिसमें दपंती की मौत हो गई, वहीं भाई बहन झुलस गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दम्पती और एक बेटी व बेटे ने सामूहिक रूप से घर में ही केरोसिन डालकर स्वयं को आग लगा ली। आग से बुरी तरह झुलसी हुई हालत में तीन सदस्यों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि पति की घर में ही मौत हो चुकी थी। बेटी की हालत नाजुक है, जबकि बेटा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच और पंचनामा की कार्रवाई में जुटी है।