Sunday, November 9

5 अगस्त को मुख्यमंत्री रतलाम में, करेंगे यह बड़ी घोषणा

रतलाम. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 5 अगस्त को शहर में रहेंगे। वे नगर निगम की नई परिषद के होने वाले शपथ समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे। शाम 4 बजे होने वाले शपथ समारोह को बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में करने की योजना पर मंथन किया जा रहा है।

बता दे कि नगर निगम के चुनाव में पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल को भाजपा ने महापौर का टिकट दिया था। महिलाओं और बच्चों में लोकप्रिय पटेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी मयंक जाट को कड़े मुकाबले में 8 हजार से अधिक वोट से हराया। इसके बाद अब शपथ समारोह 5 अगस्त को होगा।
यह रहेगा सीएम का कार्यक्रमशुरुआती सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान 5 अगस्त को शाम करीब 4 बजे बंजली हेडिपेड पर उतरेंगे। हेलिपड से वे सीधे महापौर और 49 पार्षदों के शपथ समारोह में शामिल होंगे। यहां करीब 4 बजे तक चलने वाले आयोजन के दौरान ही रतलाम के लिए दो बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री करेंगे, ऐसा दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भाजपा ने मुख्यमंत्री चौहान के आने की सूचना के बाद अब उनके होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी की बैठक आगामी एक – दो दिन में होगी। इस दौरान कुछ समितियों का गठन भी किया जाएगा।

रतलाम से हो सकती बड़ी घोषणा

बता दे कि जब मुख्यमंत्नी चौहान रतलाम में नगर निगम चुनाव के दौरान सभा करने आए थे, तब उन्होंने कहा था कि रोड पर बैठकर कारोबार करने वालों से नगर निगम की तरफ से लिया जाने वाला शुल्क माफ कर दिया जाएगा। अब कयास लगाए जा रहे है कि महापौर और जिला पंचायत में भाजपा की जीत के बाद इसकी घोषणा रतलाम से ही की जाए। इसके अलावा रतलाम में धन की कमी निर्माण कार्य के लिए नहीं आने देने की बात सहित शेष रही अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा भी की जा सकती है।

शुरुआती सूचना आई हैभोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रतलाम आने का आमंत्रण दिया गया था। इसको स्वीकार उन्होंने किया है। शुरुआती सूचना अनुसार वे 5 अगस्त को रतलाम आ रहे है, जिस दौरान नगर निगम की नई परिषद के शपथ समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे।

– प्रहलाद पटेल, नवनिर्वाचित महापौर