महाराष्ट्र में जारी सियासी बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। उद्धव गुट और शिंदे खेमा एक दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने फिर शिंदे गुट और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो विधानसभा सदस्य शिवसेना से बाहर गए वह खुद को बचाने के लिए कह रहे हैं कि हमारी शिवसेना असली है और हमनें शिवसेना नहीं छोड़ी है। राउत ने बागियों की इस भूमिका पर भी सवाल उठाया है और दावा किया कि भविष्य में केसीआर और हेमंत सोरेन की भी सरकार इसी तरह गिराई जाएगी।
संजय राउत ने सामना के रोखठोक के जरिए शिंदे गुट पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि घटना इंसान के लिए होती है। इंसान घटना के लिए नहीं। राउत ने कहा कि संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार इन 16 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को बचाने और शिवसेना को पूरी तरह खत्म करने के लिए 16 विधायकों को केंद्र में बैठे लोग बचा रहे हैं।
शिवसेना नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की बेंच इस पर क्या फैसला देगी इसी पर देश और लोकतंत्र का भविष्य निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र का भविष्य अंधकारमय कैसे हो गया है इसे रोजाना दोहराया जा रहा है। देश के मुख्य न्यायाधीश श्री रमन्ना ने भी एक कार्यक्रम में लोकतंत्र और संसद के भविष्य के बारे में चिंता व्यक्त की है।
राउत ने कहा कि विधायकों और सासदों को तोड़ा गया है। उद्धव ठाकरे ने मोदी और शाह के खिलाफ जाकर सरकार बनाई। इसका बदला शिवसेना को तोड़कर लिया गया है। तेलंगाना के केसीआर और झारखंड के हेमंत सोरेन की भी सरकार भविष्य में ऐसे ही गिराई जाएगी।