Sunday, September 28

शिवसेना ने शिंदे गुट और बीजेपी पर फिर बोला हमला, बताया दिल्ली ने देवेंद्र फडणवीस को क्यों बनाया डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज है। इसी के साथ ही शिवसेना ने एक बार फिर शिंदे गुट और भाजपा पर निशाना साधा है। शिवसेना ने सामना में लिखा कि अब दिल्ली वालों के सामने झुकने वालों के हाथ में महाराष्ट्र चला गया है। साथ ही शिवसेना ने कहा कि शिंदे खेमे ने बगावत अपने फायदे के लिए की है, हिंदुत्व के लिए नहीं। यह भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस के कद को छोटा करने के लिए दिल्ली ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाया है।

सामना में शिवसेना ने कहा कि दिल्ली के लिए उद्धव ठाकरे चुनौती बन रहे थे इसलिए पार्टी को तोड़ा गया। शिंदे खेमे को भाजपा द्वारा शिवसेना कहना यह बालासाहेब ठाकरे के साथ बेईमानी है। सामना में कहा गया कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है, ऐसा लोगों को आभास कराया जा रहा है।

शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस से कहा कि आपका उद्धव ठाकरे से व्यक्तिगत बैर है इसलिए शिंदे गुट को आप शिवसेना कहते हैं। ये हम समझ सकते हैं। लेकिन टूट हुए खेमे को शिवसेना कहकर बोलना बालासाहेब ठाकरे के साथ बेईमानी है।

वहीं शिवसेना ने बागी नेताओं को भी आड़े हाथ लिया है। सामना में कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ और सत्ता की अभिलाषा से ग्रस्त हैं मुट्ठीभर लोग। मुगलों में सभी मराठे शामिल हो गए हैं ये ऐसा ही केस है। हिंदुत्व के मसले पर जो विधायक शिंदे गुट में गए हैं उसमें दीपक केसरकर, उदय सामंत तो पवार के स्कूल से प्रमाणपत्र और लिविंग सर्टिफिकेट लेकर शिवसेना में आए। इसलिए राष्ट्रवाद से उन्हें इतना द्वेष क्यों होना चाहिए।

सामना में लिखा गया कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम की हैसियत से राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर सकते हैं। आने वाले समय में यह चुनौती खड़ी हो सकती है, इसी डर से शिवसेना को तोड़ा गया है, यही सच है। शिवसेना ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के कद को छोटा करने के लिए दिल्ली ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाया है।