इंदौर. अग्निपथ योजना के विरोध में भड़की हिंसा को लेकर रेलवे ने बड़ा कदम उठा लिया है, डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि महू (डॉक्टर अम्बेडकर नगर ) जाने वाली सभी यात्री ट्रेन रेलवे ने की निरस्त। अगले आदेश तक अब सभी ट्रेन इंदौर से आगे नहीं चलेगी। चूंकि महू में गुरुवार रात कुछ लोग प्रदर्शन के लिए आए थे, जिनको उनके घर भेज दिया गया। इसके बाद ही रेलवे ने महू आने वाली सभी ट्रेन को आगामी आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया है।
आपको बतादें कि मध्यप्रदेश में भड़की अग्निपथ की हिंसा के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब इंदौर तक तो ट्रेनें आवाजाही करेंगी, लेकिन इंदौर से डॉक्टर अंबेडकर नगर महू यानी महू तक कोई ट्रेन नहीं चलेंगी, रेलवे ने इंदौर से महू आवाजाही करने वाली दो ट्रेनें भी निरस्त की है।
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भड़क रही हिंसा की चिंगारी बिहार से लेकर मध्यप्रदेश पहुंच गई है, गुरुवार को ग्वालियर में उपद्रव के बाद शुक्रवार को युवाओं ने इंदौर में भी हंगामा किया, सुबह करीब 7 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे कुछ युवाओं द्वारा हंगामा कर पत्थर फेंके, ऐसे में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।
जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना का विरोध शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे इंदौर में भी नजर आया, कुछ युवाओं द्वारा एकत्रित होकर रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया, सुबह से ही सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे छात्र इक_ा होकर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर पहुंचे और जाम लगा दिया, यहां इन छात्रों ने सुबह पुना से इंदौर आनेवाली ट्रेन को भी रोक दिया, मामला बढ़ते देख इंदौर से उज्जैन जाने वाली मेमू सहित दो ट्रेन को निरस्त किया गया है।
महू में भी तैनात किया पुलिस बल
जैसे ही युवा सुबह स्टेशन पहुंचे और आगे बढऩे लगे, तो पुलिस ने रोका, इसके बाद वे हंगामा करने लगे, जिसके चलते हल्का बल प्रयोग कर आसपास के कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई, महू में भी सेना के जवानों को तैनात कर दिया गया, वहीं कमिश्नर ने भी कोंचिग संचालकों से बात कर सेना भर्ती के लिए जाने वाले छात्रों को महू भेजने पर रोक लगा दी थी।
जैसे ही युवा सुबह स्टेशन पहुंचे और आगे बढऩे लगे, तो पुलिस ने रोका, इसके बाद वे हंगामा करने लगे, जिसके चलते हल्का बल प्रयोग कर आसपास के कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई, महू में भी सेना के जवानों को तैनात कर दिया गया, वहीं कमिश्नर ने भी कोंचिग संचालकों से बात कर सेना भर्ती के लिए जाने वाले छात्रों को महू भेजने पर रोक लगा दी थी।
केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को ग्वालियर में हजारों युवाओं ने सड़क पर उतरकर जमकर उत्पात मचाया, सड़कों पर चक्काजाम कर रेलवे ट्रेक पर आगजनी की, रेलवे टे्रक को उखाड़ दिया, स्टेशन पर तोडफ़ोड़ कर पत्थरबाजी भी की, इस घटना में दो पत्रकार सहित करीब 12 लोग घायल हो गए, हालातों को नियंत्रण करने के लिए सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।